Kapil Sharma Show में सुनील ग्रोवर की वापसी पर कृष्णा अभिषेक ने दिया हिंट, बोले- मजा आएगा जब हम…
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ अपने झगड़े के कारण शो में वापस नहीं लौटे. दोनों के बीच दूरियां अभी तक खत्म नहीं हुई. सुनील शो में डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के रोल में दिखाई देते थे.
By Divya Keshri | May 21, 2023 9:29 AM
सुनील ग्रोवर ने कुछ साल पहले द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) को अलविदा कह दिया था. हालांकि फैंस उन्हें शो में काफी मिस करते हैं. हर बार उनके चाहने वाले यही सवाल करते हैं कि वो कब शो में दोबारा आएंगे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई बार कई तरह की खबरें आती रहती है. लेकिन अभी तक सुनील ने शो में वापसी नहीं की है. अब कृष्णा अभिषेक ने कपिल शो में सुनील की वापसी को लेकर बात की.
कपिल शर्मा शो में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी?
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के साथ अपने झगड़े के कारण शो में वापस नहीं लौटे. दोनों के बीच दूरियां अभी तक खत्म नहीं हुई. सुनील शो में डॉक्टर गुलाटी और गुत्थी के रोल में दिखाई देते थे. अब इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में कृष्णा से पूछा गया कि क्या सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे. इसपर उन्होंने कहा, क्यों नहीं?
मजा आएगा जब हम सब लोग स्टेज…
आगे कृष्णा अभिषेक ने कहा, क्यों नहीं होगी? वो उनके ऊपर है. वो भी बड़े कमाल के कलाकार हैं. सुनील का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. सुनील बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं. मजा आएगा जब हम सब लोग स्टेज पर होंगे एक दिन, भगवान करें आए. मैं बहुत पॉजिटिव हूं और ऐसा होना चाहिए.” बता दें कि इस सीजन शो में कृष्णा भी हाल में में लौटे है.
हाल ही में यह खबर आई थी कि द कपिल शर्मा शो का चल रहा सीजन जून के महीने में ऑफ-एयर हो सकता है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं आई है. उसी को संबोधित करते हुए, कपिल ने हाल ही में ईटाइम्स से कहा, “अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है. हमें जुलाई में अपने लाइव इन टूर के लिए यूएसए जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है. ऐसा कहने के बाद भी वह बहुत दूर है.