Kuberaa Star Cast Fees: ‘कुबेर’ के खजाने से धनुष ने वसूले करोड़ों, तो रश्मिका-नागार्जुन ने बटोरे नाम भर

Kuberaa Star Cast Fees: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'कुबेरा' में किसे कितनी फीस मिली? जानिए करोड़ों की फीस वाली इस फिल्म के स्टार कास्ट की डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | June 26, 2025 1:52 PM
an image

Kuberaa Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रसमिका मंदाना स्टारर ‘कुबेर’ 19 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई. इस में धनुष ने एक भिखारी का किरदार निभाया है, जो पूरी फिल्म का केंद्रीय पात्र है. अपने रोल को रियल बनाने के लिए एक्टर ने असल में तिरुपति की गलियों में भिखारी की तरह वक्त बिताया. इस जबरदस्त डेडिकेशन के लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये की फीस दी गई है, जो बताता है कि फिल्म में उनका योगदान कितना बड़ा है. ऐसे में बाकी लोगों के हिस्से जितने पैसे आये, आइये बताते हैं.

नागार्जुन को मिले कितने करोड़?

दक्षिण भारत के मेगास्टार नागार्जुन ने ‘कुबेर’ में एक अहम भूमिका निभाई है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और अनुभव को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये की फीस दी है. फिल्म में उनका किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में बेहद खास माना जा रहा है.

रश्मिका मंदाना की फीस महज फुटकर

रश्मिका मंदाना, जिन्हें ‘पुष्पा’ जैसी हिट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले थे, उन्हें ‘कुबेर’ के लिए केवल 4 करोड़ रुपये ही मिले हैं. यह देखकर फैंस थोड़े हैरान हैं, क्योंकि रश्मिका मौजूदा समय की सबसे महंगी हीरोइनों में गिनी जाती हैं. इस बार उनकी फीस कम होने की वजह फिल्म में उनके स्क्रीन टाइम या रोल की साइज हो सकती है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुबेर’ का जलवा जारी

फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें तो, Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘कुबेर’ ने 6 दिनों में 65.28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 97 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office Collection Day 21: 21वें दिन हाउसफुल 5 की रफ्तार फुस्स, अक्षय की फिल्म ने कमाई में बटोरे चिल्लर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version