न पीएम मोदी को छोड़ा न कांग्रेस को बख्शा, देखिए कुमार विश्वास ने किस-किस को जमकर कोसा

Kumar Vishwas : डॉ. कुमार विश्‍वास को हिंदी जगत में अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं. वे जब भी मंच पर आते हैं तालिया की गड़गड़ाहट जैसे थमती ही नहीं. वे अपनी कविताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस तक को तंस कसने से पीछे नहीं रहते.

By Budhmani Minj | April 13, 2020 3:45 PM
an image

डॉ. कुमार विश्‍वास को हिंदी जगत में अपनी कविताओं के लिए जाने जाते हैं. वे जब भी मंच पर आते हैं तालिया की गड़गड़ाहट जैसे थमती ही नहीं. वे अपनी कविताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस तक को तंस कसने से पीछे नहीं रहते. एक वीडियो उन्‍होंने खुद शेयर किया था जिसमें उनके साथ डॉ राहत इंदौरी, कर्नल वीपी सिंह, कविता तिवारी, दिनेश बावरा और देश के अन्य कई बड़े कवि मंच पर एकसाथ नजर आये थे. इस दौरान उन्‍होंने अपने हाजिरजवाब अंदाज में कहा था,’ मैंने कांग्रेस से पूछा कि आजकल आप टीवी की बहस में कहीं दिखाई नहीं देते ? इसपर कांग्रेस ने कहा कि हम नहीं जाते क्‍योंकि हर जगह मोदी-मोदी है बस…. फिर मैंने पूछा कि आजकल क्‍या देख रहे हैं ? बोले- आजकल डिस्‍कवरी देखते हैं. लेकिन उसमें भी मोदी जी आ गये…. आगे उन्‍होंने क्‍या कहा वो आप इस वीडियो में ही देख लें…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version