Kunal Kamra से पहले इन कॉमेडियन को भारी पड़ी कॉमेडी! एक ने माता-पिता पर किया था अश्लील कमेंट

Kunal Kamra Controversy News: मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा है. साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी तंज कंसा है.

By Sheetal Choubey | March 24, 2025 5:18 PM
an image

Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल ‘नया भारत’ है. इस वीडियो में वह अंबानी से लेकर नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कंस रहे हैं. साथ ही उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ तक कह डाला है. अब इसी शब्द की वजह से शिवसैनिकों के बीच आक्रोश फैल गया है और वह कॉमेडियन के ऑफिस को तोड़ने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई कॉमेडियन को विवादों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कौन-कौन सी सख्सियत इसमें फंस चुकी है, आइए बताते हैं.

कुणाल कामरा

कॉमेडियन कुणाल कामरा इससे पहले भी वियवादों का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने साल 2020 में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फ्लाइट में जाने-माने जर्नलिस्ट अरनब गोस्वामी से कुछ सवाल करते नजर आए थे. उनकी इस हरकत की वजह से कई एयरलाइन्स ने उन्हें बैन कर दिया था.

समय रैना

कॉमेडियन समय रैना और यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले दिनों ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अश्लील कमेंट करने की वजह से विवादों में घिर गए थे. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने समन भी था. इसके अलावा समय रैना को अपने यूट्यूब शो के सारे एपिसोड भी हटाने पड़ गए थे.

मुनव्वर फारूकी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता है. उन्होंने साल 2021 में इंदौर में उन्होंने एक शो किया था, जिसके दौरान उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था. इस मामले में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था और वह 37 दिनों तक जेल भी गए थे.

तन्मय भट्ट

कॉमेडियन तन्मय भट्ट साल 2016 में सुर्खियों में छाए थे क्योंकि उन्होंने एक स्नैपचैट वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की नकल फ़िल्टर की मदद से उतारने की कोशिश की थी. इस वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया था कि उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम का मजाक उड़ाया है. हालांकि, आलोचनाओं का सामना करने के बाद तन्मय भट्ट ने माफी मांगी ली थी.

कपिल शर्मा

मशहूर कॉमेडियन साल 2016 में सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं को लेकर सेक्सिस्ट कमेंट करने की वजह से विवादों में घिर गए थे. इसके बाद, कॉमेडियन और उनके दोस्त और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के बीच पब्लिक प्लेस पर लड़ाई भी देखने को मिली थी, जिसकी वजह से कपिल के करियर पर बुरा प्रभाव भी पड़ा था.

यह भी पढ़े: Sikandar Movie: क्यों मस्ट वॉच है सलमान खान की ‘सिकंदर’? 5 कारण आपको टिकट खरीदने पर करेंगे मजबूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version