Kundali Bhagya की प्रीता ने गंगूबाई काठियावाड़ी के गाने पर किया शानदार डांस, बोली- स्टेप गलत है लेकिन…
सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या हमेशा ही अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 8:46 PM
सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या हमेशा ही अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अपनी तसवीरों और वीडियोज को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के फेमस गाने Dholida पर शानदार डांस करती दिख रही हैं.
श्रद्धा आर्या का डांस वीडियो
इस वीडियो में श्रद्धा आर्या बोटल ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वो आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के फेमस गाने Dholida पर हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, मुझे पता है कि मेरा स्टेप गलत है लेकिन वाइब सही है. उनके इस वीडियो पर फैंस कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपने तो आग लगा दी. एक और यूजर ने लिखा, प्रीता आप हमेशा बेस्ट होती हो.
16 नवंबर को की थी राहुल शर्मा संग शादी
गौरतलब है कि, श्रद्धा आर्या शादी के बाद से लगातार अपने पति के साथ रोमांटिक तसवीर शेयर कर रही हैं. श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली में राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उनका विवाह समारोह एक प्राइवेट सेरेमनी थी. श्रद्धा आर्या टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं जो सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है.
बता दें कि, आज एक एपिसोड के लिए श्रद्धा लाखों लेती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है एक्ट्रेस की पहली सैलरी कितनी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, श्रद्धा आर्या ने एक डिटर्जेंट का एड शूट किया था जिसके लिए उन्हें 10,000 रुपये मिले थे. श्रद्धा की जोड़ी शो में करण के साथ काफी जचती है और फैंस दोनों को रियल लाइफ जोड़ी समझते है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. बता दें कि करण का किरदार धीरज धूपर निभाते है.