VIDEO: कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ ने श्रीदेवी के गाने पर किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन पर फिदा हुए फैंस
Kundali Bhagya preeta aka Shraddha Arya Dance Video : 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) शो हर बार टीआरपी की रेस में नंबर वन पर रहता है. शो में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को आज हर कोई जानता है. आये दिन एक्ट्रेस अपनी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. अब उन्होंने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गाना 'किसी के हाथ ना आएगी लड़की' पर डांस करती दिख रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2020 8:01 AM
Kundali Bhagya preeta aka Shraddha Arya Dance Video : ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) शो हर बार टीआरपी की रेस में नंबर वन पर रहता है. शो में प्रीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को आज हर कोई जानता है. आये दिन एक्ट्रेस अपनी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. अब उन्होंने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गाना ‘किसी के हाथ ना आएगी लड़की’ पर डांस करती दिख रही है.
श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में श्रद्धा और शो में उनकी बहन का रोल प्ले करने वाली अंजुम फाकीह जबरदस्त डांस करती दिख रही है. दोनों श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म चालबाज़ का गाना ‘किसी के हाथ ना आएगी लड़की’ पर कमाल के डांस मूव्स करते नजर आ रही है. वीडियो में श्रद्धा और अंजुम दिल खोलकर नाच रही है.
वहीं, इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे है. दोनों के इस सुपरकूल वीडियो पर कमेंट भी कर रहे है. साथ ही उनके एक्सप्रेशन की तारीफ भी कर रहे है. इससे पहले श्रद्धा आर्या का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. वीडियो में वो हिना परमार के साथ नेहा कक्कड़ के गाने हाय नी तेरी जुत्ती वाह वै वाह पर डांस करती दिखी थी.
इन सीरियल्स में किया है काम
एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की फिल्म में भी वो काम कर चुकी हैं. वो म्यूजिक वीडियो और तमिल सिनेमा में भी काम कर चुकी है. वह पहली बार 2000 में ‘सोनिये हीरिये’ पंजाबी सॉन्ग के वीडियो में नजर आई थीं.
श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.