Kundali Bhagya की प्रीता का ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये PHOTOS
kundali bhagya preeta aka shraddha arya in black transparent dress actress hot and bold look viral on social media fans comments mam aapka reply bud : सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. टीआरपी लिस्ट में भी सीरियल की धूम है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 10:32 AM
Kundali Bhagya preeta aka shraddha arya photo in Transparent dress : सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के पसंदीदा शो में से एक है. टीआरपी लिस्ट में भी सीरियल की धूम है. शो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शो में संस्कारी बहू का रोल करने वाली प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) रीयल लाईफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इन तसवीरों में श्रद्धा आर्या ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रही है. उन्होंने हाथ में जयपुरी चूड़ा पहना है और हैवी झुमकों से अपने लुक को कंप्लीट किया है. खुले बालों में प्रीता यानी श्रद्धा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह अलग अलग पोज दे रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ सोशल मीडिया डिटॉक्स प्लान बेहतर डाइट पर आने की आपकी की तरह ही हैं. आप हमेशा इसे अगले सोमवार से शुरू करना चाहते हैं.’
इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ श्रद्धा आप बेहद खूबसूरत हैं. लव यू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने हैं तुम्हारे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैम प्लीज एक रिप्लाई कर दीजिए. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं आपको शो रोज देखता हूं मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्या मुझे आपका अटेंशन मिल सकता है. सिर्फ एक रिप्लाई.’ इस तसवीर पर लोग दिल वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस श्रद्धा टीवी जगत के लिए नया चेहरा नहीं हैं, क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल्स में भी दिखाई दे चुकी हैं. इससे पहले श्रद्धा आर्या ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल श्रद्धा कुंडली भाग्य में अपने किरदार प्रीता से लोगों का दिल जीत रही हैं.
श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत से धूम-धाम से सगाई की थी. सगाई के बाद जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वो अपना टीवी करियर छोड़ दे. फिर जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को चुनते हुए जयंत से सगाई तोड़ दी. इस समय वो टीवी की मशहूर अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी हैं.