Kundali Bhagya Spoiler Alert: पुलिस किसकी तलाश में आई है लूथरा हाउस? अब टूट जाएगी करण- माहिरा की शादी!
Kundali Bhagya : टीवी का चर्चित सीरीयल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में पुलिस की एंट्री ने नया मोड़ ले लिया है. जहां माहिरा और करण की शादी होने ही वाली थी तभी सारा खेल उल्टा हो जाता है. पृथ्वी के आने से शो में नया ट्वीस्ट आयेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 12:29 PM
Kundali Bhagya : टीवी का चर्चित सीरीयल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) लोगों के फेवरेट शोज में से एक है. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में पुलिस की एंट्री ने नया मोड़ ले लिया है. जहां माहिरा और करण की शादी होने ही वाली थी तभी सारा खेल उल्टा हो जाता है. पृथ्वी के आने से शो में नया ट्वीस्ट आयेगा.
कुंडली भाग्य के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस के आने से सब हैरान हो जाते है. करण प्रीता पर आरोप लगाता है. तब प्रीता कहती है कि उसे उसकी शादी रोकने की जरूरत नहीं और न ही इसके लिए उसने कुछ भी किया है. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर बताता है कि किडनैपर का बॉस लूथरा हाउस में छिपा है और वे उन्हें ही ढूंढने आए हैं. ये जानकर घर के लोग थोड़ा शॉक्ड हो जाते है.
माहिरा वहां से चली जाती है ताकि शर्लिन को इस बारे में बता सकें. संजना राखी को समझाती है कि ऋषभ को कुछ नहीं होगा. पुलिस किडनैपर की तलाश में लग जाती है. घर के सारे लोगों को लगता है कि कही किडनैपर शर्लिन के कमरे में तो नहीं. सब ये पता करने उसके कमरे में आते ही है तभी शर्लिन सबको कुछ बोलकर वापस भेज देती है. मगर पृथ्वी कब तक छिपेगा कभी ना कभी उसका राज घरवालों के सामने खुलेगा ही.
आने वाला एपिसोड बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. क्या होगा जब पृथ्वी का सच सबके सामने आयेगा. क्या प्रीता शर्लिन को उसके मकसद में कामयाब होने देगी. तो आगे जानने के लिए देखिए ‘कुंडली भाग्य’ का आने वाला एपिसोड.