Shivangi Joshi संग ब्रेकअप पर कुशाल टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम 5 महीने से साथ…
Shivangi Joshi और कुशाल टंडन अब साथ नहीं है. इन दिनों एक्ट्रेस अपने नये शो बड़े अच्छे लगते है के नये सीजन को लेकर चर्चा में है. इस बीच कुशाल ने एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि शिवांगी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है.
By Divya Keshri | June 15, 2025 2:30 PM
टीवी के पॉपुलर कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अब साथ नहीं है. कुशाल और शिवांगी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अक्सर साथ में दिख जाते थे. हालांकि कुछ समय से उनका साथ में दिखना बंद हो गया था और उनके ब्रेकअप की अटकलें लग रही थी. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा चल रही थी कि कपल अब अलग हो गए है. साथ ही लवबर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. अब एक्टर ने अटकलों पर विराम लगाते हुए सच्चाई बता दिया है.
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का हुआ ब्रेकअप
दरअसल, कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी को उनके नये शो बड़े अच्छे लगते हैं के नये सीजन के लिए शुभकामनाएं नहीं दी. इसके अलावा फैंस ने नोटिस किया कि दोनों अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी नहीं करते. कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया कि शिवांगी और वह 5 महीने से साथ नहीं है. हालांकि उनका ब्रेकअप किस वजह से हुआ इस बारे में कुछ पता नहीं चला है. ना ही अभी तक शिवांगी ने इसपर कुछ कमेंट किया है.
शो बरसातें के सेट पर हुआ था शिवांगी और कुशाल को प्यार
पिछले साल अक्टूबर में शिवांगी जोशी संग कुशाल टंडन ने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. एक्ट्रेस संग शादी के प्लान को लेकर उन्होंने कहा, वैसे देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है, कभी भी. हालांकि बेस्ट पार्ट है कि एक अच्छी लड़की की खोज मेरे माता-पिता ने बंद कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को शो बरसातें-मौसम प्यार के सेट पर प्यार हुआ था. एकता कपूर का ये शो जुलाई 2023 में शुरू हुआ था और साल 2024 के फरवरी में बंद हो गया था. हालांकि शो में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.