Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. इसी के साथ स्मृति ईरानी भी तुलसी वीरानी के किरदार में टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं.
हाल ही में शो से उनका पहला लुक सामने आया है, जिसने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस बीच अब एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी ने इस शो का दोबारा हिस्सा बनने पर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
शो को लेकर क्या बोलीं स्मृति ईरानी
एबीपी न्यूज से बातचीत में स्मृति ने कहा, ‘कुछ सफर पूरी तरह से एक सर्कल में आते हैं, पुरानी यादों के लिए नहीं, बल्कि किसी मकसद के लिए. क्योंकि सास भी कभी बहू थी में वापसी करना सिर्फ एक किरदार में वापस जाना नहीं है, बल्कि एक ऐसी कहानी की तरफ वापसी है जिसने भारतीय टेलीविजन को फिर से परिभाषित किया और मेरी जिंदगी को नया आकार दिया.’
शो ने बदली स्मृति की जिंदगी
स्मृति ईरानी ने बताया कि इस सीरियल ने उन्हें सिर्फ सफलता ही नहीं, बल्कि लाखों भारतीय घरों से जुड़ने का मौका दिया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस शो ने मुझे कमर्शियल सक्सेस से कहीं ज्यादा दिया. इसने मुझे लाखों घरों से जुड़ने का मौका दिया, एक पीढ़ी के इमोशनल ताने-बाने में जगह दी. तब से 25 सालों में, मैंने दो पावरफुल प्लेटफॉर्म- मीडिया और पब्लिक पर काम किया है. जिनमें से हर एक का अपना इंफ्लुएंस है, हर एक के लिए अलग तरह की कमिटमेंट की जरूरत होती है. आज मैं एक ऐसे चौराहे पर खड़ी हूं जहां एक्सपीरियंस इमोशन से मिलता है और क्रिएटिविटी मजबूत विश्वास से मिलती है.’
विरासत को आगे बढ़ाने की इच्छा
शो के अगले सीजन को लेकर स्मृति कहती हैं कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार इंसान के रूप में लौट रही हैं. वह बोलीं, “मैं कहानी कहने की ताकत में बदलाव लाने, संस्कृति की रक्षा करने और हमदर्दी को बढ़ाने में विश्वास करती हूं. इस अगले अध्याय में योगदान देकर, मैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं.”
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में