Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: इस दिन से ऑनएयर होगा स्मृति ईरानी का शो, ये कलाकार कहानी को बढ़ाएंगे आगे

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं. शो का प्रीमियर इसकी 25वीं सालगिरह यानी 3 जुलाई 2025 को होगा. वहीं कई पुराने कलाकारों की एंट्री होगी.

By Ashish Lata | June 15, 2025 8:50 AM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी स्टारर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पिछले काफी समय से चर्चा में है. यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है और ज्यादातर को तुलसी और मिहिर की कहानी काफी पसंद आई. यह शो उस समय का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो था. इसका प्रीमियर 3 जुलाई 2000 को हुआ और आठ सालों तक सफलतापूर्वक चला. अंत में जब मिहिर की मौत हुई तो पूरा देश उसके साथ रोया था. ठीक उसी तरह मंदिरा के बुरे कामों से सभी को नफरत हो गई.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की घोषणा से फैंस हुए एक्साइटेड

हाल ही में जब एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की घोषणा की, तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. लोग यह जानकर खुश थे कि उनकी पसंदीदा तुलसी अपनी कहानी को पूरा करने के लिए वापस आ रही है. एकता ने घोषणा की है कि शो को 2000 एपिसोड तक पहुंचने के लिए बस 150 एपिसोड पूरे करने की जरूरत है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर

स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय इस शो में तुलसी-मिहिर के रूप में वापसी करेंगे. टाइम्स नाउ की ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो का प्रीमियर इसकी 25वीं सालगिरह पर होगा. सूत्र ने बताया, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रीमियर इसकी 25वीं सालगिरह यानी 3 जुलाई 2025 को होगा. यह अपने पहले सीजन की तरह रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. यह सीजन 150 से 200 एपिसोड तक ही चलेगा.”

ये कलाकार क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएंगे नजर

कलाकारों की बात करें तो मूल सदस्य अपनी भूमिकाएं फिर से निभाएंगे. हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, संदीप बसवाना, शिल्पा अग्निहोत्री, रक्षंदा खान और शक्ति आनंद शो में वापसी करेंगे. पुराने कलाकारों के अलावा, कुछ नए सदस्य भी शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, निधि शाह, तनिषा मेहता और अन्य जैसे अभिनेताओं से संपर्क किया गया है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 126 करोड़ और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version