Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 X Review: तुलसी वीरानी को 25 साल बाद देख फैंस हुए इमोशनल, एक्स पर आई रिव्यूज की बाढ़

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: 25 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी वीरानी के किरदार में स्मृति ईरानी की वापसी से दर्शक इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर कई तरह के रिएक्शन दिए.

By Sheetal Choubey | July 30, 2025 9:34 AM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 X Review: एकता कपूर एक बार फिर छोटे पर्दे पर अपना जादू लेकर लौटी हैं. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड 25 साल बाद टीवी पर प्रसारित हुआ और फैंस के बीच इमोशन्स का सैलाब उमड़ पड़ा. मंगलवार को शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट होते ही सोशल मीडिया पर #TulsiVirani और #KSBKBT2 ट्रेंड करने लगे.

शो में स्मृति ईरानी को दोबारा तुलसी वीरानी के रूप में देखकर लोग इतने भावुक हो गए कि कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू किया. ऐसे में आइए बताते हैं दर्शकों ने शो के पहले एपिसोड को लेकर क्या कुछ कहा है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का एक्स रिव्यू

एक यूजर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के पहले एपिसोड का रिव्यू करते हुए लिखा, “बचपन में, मैं तुलसी की तरह ही #क्योंकिसासभीकभीबहूथी के टाइटल ट्रैक के लिए नाटकीय ढंग से दरवाजे खोलती थी. आज, उस ट्रैक को फिर से सुनकर मानो पुरानी यादें ताजा हो गईं. बचपन के वो खूबसूरत दिन.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “थ्रोबैक महसूस होता है! “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” बहुत दिनों बाद देख रहा हूं. स्मृति ईरानी अभी भी तुलसी के रूप में आइकॉनिक हैं!”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मेरी मां भावुक हो गईं क्योंकि उन्हें अपनी सास/मेरी दादी की याद आने लगी, जिनके साथ वह 25 साल पहले यह शो देखा करती थीं, क्योंकि अब वह हमारे साथ नहीं हैं.”

25 साल बाद भी वही इमोशन और कनेक्शन

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को 2000 के दशक का सबसे आइकॉनिक टीवी शो माना जाता है. और जब इस शो का सीजन 2 लेकर एकता कपूर लौटीं तो लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं. पहले ही एपिसोड में तुलसी, सविता (अपरा मेहता), करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान) की झलक ने फैंस को 2000 में वापस पहुंचा दिया.

यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Collection Day 13: 13वें दिन अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ब्लॉकबस्टर या फुस्स? जानें अबतक का टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version