Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi में स्मृति ईरानी संग 25 साल बाद काम करने पर अमर उपाध्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मिहिर और तुलसी के बीच प्यार…

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi का रीबूट बहुत जल्द शो में वापसी करने जा रहा है. 25 साल बाद स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से तुलसी-मिहिर बनकर दिखेंगे. ऐसे में अमर ने बताया है कि शो में क्या कुछ नया होने वाला है.

By Sheetal Choubey | June 17, 2025 12:49 PM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी का सबसे पसंदीदा और आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है. इस शो की वापसी के साथ स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी) फिर से उसी किरदार में नजर आएंगे, जो कभी हर घर का हिस्सा बन चुके थे. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में मिहिर वीरानी का किरदार निभाने वाले अमर उपाध्या ने शो के अपडेट और स्मृति संग काम करने पर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

‘मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर…’

अमर उपाध्याय ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की कि इस बार का शो पहले से अलग होगा. उन्होंने बताया, “कहानी प्रत्येक किरदार की वापसी और उनके रिश्ते कैसे आगे बढ़े हैं इसे जस्टिफाई करता है. मिहिर और तुलसी के बीच प्यार मैच्योर हो गया है. हम सभी लोग और अभिनेता के रूप में बड़े हुए हैं, और यह कहानी में दिखाई देता है.”

कबतक रहेगा मिहिर का ट्रैक?

मालूम हो कि पुराने शो में जब अमर उपाध्याय ने शो छोड़ा था, तब मिहिर की मौत दिखाई गई थी. लेकिन दर्शकों की जबरदस्त मांग पर उन्हें वापस लाया गया था. इसपर अमर ने कहा, “मिहिर इस बार आखिरी एपिसोड तक रहेगा.”

स्मृति ईरानी संग काम करने पर अमर ने क्या कहा?

स्मृति ईरानी इस शो के साथ 15 साल बाद एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं. वहीं, 25 साल बाद वह फिर अमर के साथ नजर आएंगी. इसपर अमर ने कहा, “स्मृति के राजनीतिक कद के बावजूद, वह वैसी ही हैं.” उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं उनसे एकता कपूर के घर पर मिला, तो ऐसा लगा कि कोई समय नहीं बीता. हम बिल्कुल वैसे ही थे.’ उन्होंने (स्मृति) मजाक में कहा, ‘तू बूढ़ा कब होगा?’ और मैंने कहा, ‘अभी टाइम है’ (हंसते हुए). वह हमेशा से ही जमीन से जुड़ी रही हैं, और इसमें जरा भी बदलाव नहीं आया है. हमारी बातचीत बिल्कुल वैसी ही थी जैसी 25 साल पहले हुआ करती थी.”

शो का ऐतिहासिक सफर

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 3 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. एकता कपूर की ओर से निर्मित यह शो 1800 से अधिक एपिसोड के साथ उस दौर का सबसे सफल और चर्चित सीरियल रहा.अब इसका रीबूट नई कहानी के साथ नई पीढ़ी के लिए तैयार है.

यह भी पढ़े: Sunjay Kapur Last Wish: संजय कपूर की अंतिम इच्छा जानकर पसीज जाएगा दिल, करीबी ने किया इमोशनल खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version