Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी- मिहिर की कहानी में नया ट्विस्ट, 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इस दिग्गज एक्टर की हुई एंट्री

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी लिमिटेड सीरीज के रूप में लौट रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से तुलसी-मिहिर बनेंगे. अब शो में एक दिग्गज एक्टर की एंट्री होने वाली है.

By Divya Keshri | June 12, 2025 7:57 AM
an image

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी जगत का पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी फिर से वापस लौट रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो लिमिटेड सीरीज फॉर्मेट में पेश किया जाएगा. कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से ‘तुलसी’ और ‘मिहिर विरानी’ के किरदार में दिखेंगे. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. ये भी कहा जा रहा है कि हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान की भी शो में वापसी होगी. इस बीच ऐसा सुनने में आ रहा कि शो में दिग्गज एक्टर जितेंद्र की एंट्री होगी. हालांकि आधिकारिक पुष्टि बाकी है.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होगी इस एक्टर की एंट्री

निर्माता एकता कपूर के पिता और दिग्गज एक्टर जितेंद्र क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नये सीजन में दिखेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे. उनकी उपस्थिति शो में यकीनन एक मैजिकल टच लेकर आएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नये सीजन लिमिटेड होगा और इसमें सिर्फ 150 एपिसोड होंगे. इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

जानें किस दिन से आएगा क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नया सीजन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का नया सीजन 3 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे आएगा, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. यह डेट इसलिए चुना गया है क्योंकि 25 साल पहले शो 2000 में इसी दिन इसी वक्त टेलीकास्ट हुआ था. साल 2000 में शो शुरु हुआ था और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था. शोभा और एकता कपूर की ओर से बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बना यह सीरियल 2008 में खत्म हुआ था.

यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी का कटेगा पत्ता? शो में फिर से वापसी को लेकर तेजू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मेकर्स प्लान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version