Lal Salaam OTT Release: रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम 9 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. हालांकि कमाई के मामले में ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाई थी.
इस फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है, जो रजनीकांत की बेटी है. इस मूवी में विष्णु विशाल और विक्रांत भी नजर आ रहे हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड और मलयालम में रिलीज की गई थी.
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब फिल्म ‘लाल सलाम’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कब और किस प्लेटफार्म पर एंजॉय कर सकते है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर मार्च के पहले वीक में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फाइनल डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
लाल सलाम की कहानी कसुमुरु नाम के एक गांव में बनाई गई है. विष्णु विशाल (गुरु) और विक्रांत (समशुद्दीन) जो पहले बहुत अच्छे दोस्त थे, एक घटना के बाद अब एक-दूसरे के दुशमन बन जाने हैं.
मोइदीन भाई का रोल रजनीकांत निभा रहे है. मोइदीन भाई मुंबई से कपड़े का व्यापार करते हैं, उनका गुरु (विष्णु विशाल) और गांव से काफी गहरा संबंध है. जब कसुमुरु के लोग दूसरे गांव से अपमान का सामना करते हैं, तब इस कहानी में एक नया मोड़ आता है.
रजनीकांत जल्द ही फिल्म वेट्टैयन में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म उनकी 170 वीं फिल्म होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहाद फाजिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वॉरियर और रितिका सिंह भी है.
इस फिल्म के बाद रजनीकांत बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के साथ पहली बार काम करते नजर आएंगे. अगर फिल्म की बात करे तो फिल्म क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक होगीय जिस में रजनीकांत एक कैमिया करते नजर आएंगे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में