Laughter Chef Season 2 Final Episode: इस दिन आएगा लाफ्टर शेफ्स का आखिरी एपिसोड, ये स्पेशल गेस्ट मचाएंगे धमाल
Laughter Chef Season 2 Final Episode: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों को अपने आकर्षक कंटेंट से खूब एंटरटेन कर रहा है. हालांकि बीते दिनों खबरें आई कि कुकिंग रियालिटी शो ऑफएयर होने वाला है. आइये जानते हैं कब इसका आखिरी एपिसोड आएगा और ग्रैंड फिनाले के नए मेहमान कौन होंगे.
By Ashish Lata | June 14, 2025 5:42 PM
Laughter Chef Season 2 Final Episode: कलर्स टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियालिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इस सीजन में एली गोनी, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल और विक्की जैन जैसे स्टार्स हैं, जो अपनी जबरदस्त कॉमेडी और अतरंगी खाना बिनाकर खूब टीआरपी बटोरते हैं. हालांकि बीते दिनों खबर आई कि यह शो ऑफएयर होने वाला है. अब आखिरी एपिसोड और गेस्ट को लेकर डिटेल्स सामने आई है.
हिना खान और रॉकी जयसवाल होंगे फाइनल एपिसोड के गेस्ट
गॉसिप्स टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नवविवाहित जोड़ा हिना खान और रॉकी जायसवाल लाफ्टर शेफ सीजन 2 के अंतिम एपिसोड में शामिल होंगे. वे यहां अपनी जर्नी और पॉवर के बारे में बात करेंगे. इसके अलावा राम कपूर भी दिखाई देंगे. इन लोगों के आने से रियालिटी शो में जरूर एंटरटेनमेंट का तड़का लगेगा.
कब आएगा लाफ्टर शेफ्स का आखिरी एपिसोड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलर्स टीवी की ओर से लाफ्टर शेफ सीजन 2 को बंद किया जा रहा है. इसका अंतिम एपिसोड संभवतः जुलाई के मध्य में प्रसारित किया जाएगा. हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 अन्य शो की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टीआरपी चार्ट में भी ये टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है. रिपोर्ट्स का दावा है कि पति पत्नी और पंगा लाफ्टर शेफ सीजन 2 की जगह लेगा.