Laughter Chefs 2: एली गोनी-रीम शेख के बाद शो में इस शख्स की हुई एंट्री, लगाएगी ग्लैमर का तड़का

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स अपने अनोखे कुकिंग स्कील से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में कई कलाकार हैं, जो अपनी कॉमेडी से हंसाते है. हाल ही के दिनों में करण कुंद्रा, निया शर्मा, एली गोनी और रीम शेख जैसे स्टार्स की एंट्री हुई. अब एक और हसीना की एंट्री हुई है.

By Ashish Lata | May 29, 2025 7:37 AM
an image

Laughter Chefs 2: कॉमेडी और कुकिंग के अनलिमिटेड डोज के लिए मशहूर लाफ्टर शेफ्स पिछले एक साल से ज्यादा समय से दर्शकों का दिल जीत रहा है. रियालिटी शो को फैंस काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस साल जनवरी में शुरू हुए सीजन 2 में कई कलाकारों में बदलाव किए गए. हालांकि, नए लाइनअप को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद, निर्माताओं ने पुराने सेलिब्रिटीज को वापस लाने का फैसला किया.

लाफ्टर शेफ्स में जन्नत जुबैर की वापसी

शो में हाल ही में करण कुंद्रा, निया शर्मा, एली गोनी और रीम शेख जैसे स्टार्स की एंट्री हुई. जिससे दर्शक काफी खुश हुए. अब पॉपुलर रियालिटी शो में जन्नत जुबैर की वापसी होने वाली है. उन्हें सेट पर शूट के लिए स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें उन्हें पैपराजी के लिए पोज देते हुए देखा गया. इतना ही नहीं, रीम और जन्नत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्हें रुबीना दिलैक और कश्मीरा शाह के साथ देखा जा सकता है. जन्नत फिलहाल विक्की जैन की जगह लेंगी और गेस्ट अपीयरेंस में ही नजर आएंगी.

लाफ्टर शेफ्स के आने वाले एपिसोड में क्या होगा खास

लाफ्टर शेफ्स के आने वाले एपिसोड में कृष्णा अभिषेक का जन्मदिन मनाया जाएगा. इस पल को और भी खास बनाने के लिए मेकर्स ने शो में कृष्णा और कश्मीरा की शादी करवाने की योजना बनाई है. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो हंसी से लोटपोट करने वाला है, क्योंकि अन्य सेलिब्रिटी दूल्हे कृष्णा के जूते चुराने के लिए लड़ते हुए दिखाई देते हैं. कृष्णा ने सेट पर एक स्वादिष्ट केक भी काटा. यह पल दर्शकों को काफी अच्छा लगने वाला है और उनके घरों में अनलिमिटेड हंसी आएगी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हर थिएटर में दिखेंगे अलग-अलग किलर, क्लाइमेक्स भी होगा धांसू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version