Laughter Chefs 2: एली गोनी ने शो के ऑफएयर होने पर बयां किया दर्द, बोले- इसे सुपरहिट बनाने के…

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. शो के ग्रैंड फिनाले में कई गेस्ट आएंगे, जिसमें मेट्रो इन-दिनों के स्टार्स और टीवी सेलेब्स शामिल है. सीजन खत्म होने से कॉमेडी शो के स्टार्स काफी दुखी हैं. बीते दिनों कश्मीरा शाह ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. अब एली गोनी ने भी अपनी दिल की बात कही है.

By Ashish Lata | June 26, 2025 10:22 AM
an image

Laughter Chefs 2: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने अपने दिलचस्प कॉन्सेप्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. हालांकि अब ये शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है, जिससे स्टार्स काफी उदास हैं. बीते दिनों कश्मीरा शाह ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. वहीं अब शो के कथित विनर एली गोनी ने भी रिएक्ट किया.

एली गोनी ने लाफ्टर शेफ्स के ऑफएयर होने पर क्या कहा

लोकप्रिय टीवी अभिनेता एली गोनी लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 के ऑफएयर होने से काफी उदास हैं. लास्ट एपिसोड शूट करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपनी दिल की बात साझा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”#लाफ्टरशेफ्स सीजन 2 के अंतिम एपिसोड की शूटिंग! यह शो प्यार के बारे में है और कुछ नहीं. हम एक बड़ा परिवार हैं, इसे सुपरहिट बनाने के लिए हम अपना सब कुछ दे रहे हैं. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया.”

वाइल्डकार्ड बनकर एली गोनी बने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर

एली ने लाफ्टर शेफ्टर सीजन 2 में वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री की थी और रीम शेख के साथ जोड़ी बनाई. उन्होंने जबरदस्त कॉमेडी और लजीज खाना बनाकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. एक्टर ने सबसे ज्यादा स्टार्स भी जीते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन के विनर एली गोनी ही है. फिर करण कुंद्रा और एल्विश यादव का नाम है. उसके बाद रुबीना दिलैक और राहुल वैद्द शामिल हैं.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के बारे में

लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी होस्ट और जज के तौर पर नजर आ रहे थे. रियालिटी शो में कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, करण कुंद्रा, एल्विश यादव जैसे कलाकारों की टोली है. जुलाई के अंत में JioCinema और कलर्स पर फिनाले प्रसारित होने की उम्मीद है. अंतिम एपिसोड में रोमांचक कुकिंग चैलेंज, विशेष मेहमानों की उपस्थिति और “बॉटल बाबा” जैसे जाने-पहचाने चेहरे शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा चार्ज कर रहे 5 करोड़, सीजन की कमाई जान लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version