Laughter Chefs 2: टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से की तगड़ी कमाई, 36 एपिसोड से कमाए इतने करोड़

Laughter Chefs 2: पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ हर हफ्ते हंसी का तड़का लगा रहा है. शो को होस्ट कर रहीं भारती सिंह करती है और ये कलर्स चैनल पर आता है. भारती इस रियलिटी शो से तगड़ी कमाई कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर एपिसोड के लिए अच्छी-खासी रकम मिल रही है.

By Divya Keshri | June 2, 2025 9:21 AM
an image

Laughter Chefs 2: कलर्स चैनल का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 हर हफ्ते दर्शकों को हंसने का जबरदस्त मौका दे रहा है. शो में सेलेब्स खाना पकाते हुए खूब मस्ती करते हैं और उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसंद आती है. शो को होस्ट भारती सिंह करती है और वह भी दर्शकों को अपने पंचलाइन्स से हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देती है. शो में रुबिना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार, निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, एल्विश यादव, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, रीम शेख, अली गोनी, करण कुंद्रा नजर आते हैं. इस बीच आपको बताते हैं भारती को हर हफ्ते कितनी फीस मिलती है.

36 एपिसोड में भारती सिंह ने कमा लिए इतने करोड़

लाफ्टर शेफ्स 2 के हर एपिसोड के लिए भारती सिंह 10-12 लाख रुपये वसूलती हैं, जो हर वीक 20-24 लाख रुपये हो जाता है क्योंकि ये शो हफ्ते में दो बार आता है. अभी तक 18 सप्ताह में टोटल 36 एपिसोड आ चुके हैं. ऐसे में शो से कॉमेडियन ने टोटल कमाई अभी तक 3.6 करोड़ रुपये से 4.3 करोड़ रुपये तक की कर ली है. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. अगर सच में भारती इतनी कमाई करती है तो वह अभी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रियलिटी टीवी स्टार बन गई है.

जल्द ऑफ एयर होगा लाफ्टर सीजन 2

टेली चक्कर की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 बंद होने वाला है. मेकर्स जूलाई के दूसरे हफ्ते में इसे ऑफ एयर कर देंगे. दर्शकों को जल्द ही इस शो की जगह एक नया एंटरटेनमेंट शो पति पत्नी और पंगा देखने को मिलेगा, जिसमें सेलिब्रिटी कपल्स के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार शो में चर्चित सेलेब जोड़े हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, सुदेश लहरी और उनकी पत्नी, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, राहुल वैद्य और दिशा परमार, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश, अली गोनी और जैस्मीन भसीन जैसे नाम शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें– Laughter Chefs 2: कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा या एल्विश यादव? जानिए कौन है लाफ्टर शेफ्स 2 का सबसे महंगा सितारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version