Laughter Chefs 2 में पंडितों के सामने कृष्णा अभिषेक ने किया खुलासा, जल्द होगी करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी?

Laughter Chefs 2: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक माने जाते हैं. फैन्स लंबे वक्त से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अब हाल ही में करण और तेजस्वी को लेकर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसने उनके फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं.

By Shreya Sharma | July 2, 2025 10:19 AM
an image

Laughter Chefs 2: हाल ही में पॉपुलर कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ का नया प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इसका पहला सीजन भी हिट रहा था और दूसरा सीजन भी काफी मजेदार साबित हुआ है. शो के जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इसे होस्ट कर रही हैं. अब ये सीजन भी अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि आने वाले एपिसोड में ‘गुरु पूर्णिमा’ का सेलिब्रेशन दिखाया जाएगा. इसी बीच शो में कई बड़े पंडितों को बुलाया जाता है.

कृष्णा ने तेजरान की शादी पर किया खुलासा 

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पंडित जी से मजाकिया अंदाज में करण की शादी पर सवाल करते हैं. कृष्णा कहते हैं कि करण शादी करने जा रहे हैं, इस पर पंडित जी कहते हैं कि शादी के बिना जीवन अधूरा है. कृष्णा फिर हंसते हुए पंडित जी से पूछते हैं, “तो फिर 3-4 कर लें?” इस पर पंडित जी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, “नहीं, शादी एक ही करनी है.” ये सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. जैसे ही शो का प्रोमो आया, तेजरान (तेजस्वी और करण) के फैंस शादी की बात सुन खुशी से झूम उठे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार दुआ कर रहे हैं कि ये जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधे. 

करण और एल्विश ने जीता शो?

एक फैन ने लिखा, “तेजरान को किसी की नजर न लगे.” वहीं, दूसरे ने कहा, “भगवान उनकी शादी जल्द करवा दे और हमेशा खुश रखें.” इस बार सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, कश्मीरा शाह, करण कुंद्रा, रीम शेख और कृष्णा अभिषेक जैसे स्टार्स शामिल है. इसी बीच लाफ्टर शेफ्स 2 के फिनाले की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने ये सीजन जीत लिया है. अली गोनी और रीम शेख दूसरे नंबर पर रहे जबकि राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मिलेगा डबल मसाला, जब शो में होगी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड की एंट्री! जानें पूरी बात

ये भी पढ़ें: OTT Release in July: थिएटर ही नहीं, ओटीटी पर भी मचेगा बवाल! जुलाई में इन फिल्मों और सीरीज से मिलेगा फूल एंटरटेनमेंट, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version