Laughter Chefs 2: कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा या एल्विश यादव? जानिए कौन है लाफ्टर शेफ्स 2 का सबसे महंगा सितारा

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ्स 2 दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. शो को भारती सिंह होस्ट करती है. हर एपिसोड शो का काफी मजेदार होता है. आइए आपको बताते हैं कि कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे सहित अन्य स्टार्स में से किसे सबसे ज्यादा फीस मिलती हैं.

By Divya Keshri | June 1, 2025 2:45 PM
an image

Laughter Chefs 2: कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर लाफ्टर शेफ्स 2 दर्शकों को काफी पसंद है. शो कलर्स पर आता है और इसमें कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, एल्विश यादव, रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अभिषेक कुमार और सुनील लहरी जैसे सेलेब्स नजर आते हैं. ये स्टार्स खाना बनाने के साथ-साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हैं. पहले सीजन का हिस्सा रहे अली गोनी, निया शर्मा, करण कुंद्रा की वापसी शो में फिर से हो गई है. ऐसे में आज आपको बताते हैं कि शो में सबसे ज्यादा फीस किसे मिल रही है.

लाफ्टर शेफ्स 2 में किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?

डीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को लाफ्टर शेफ्स में सबसे ज्यादा फीस मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार, भारती और कृष्णा को हर एपिसोड के लिए लगभगर 10-12 लाख रुपये मिलते हैं. अंकिता लोखंडे को हर एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है. जबकि एल्विश यादव को 2 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिलते हैं. बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक 2 लाख रुपये चार्ज कर रही है. करण कुंद्रा को भी 2 लाख की फीस मिल रही है. अली गोनी 1.5 लाख रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं. अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को हर एपिसोड के लिए 1.2 लाख रुपये की फीस मिलती है.

लाफ्टर शेफ्स 2 होगा इस महीने ऑफ एयर

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जुलाई के दूसरे हफ्ते में ऑफ एयर हो रहा है. इसे एक नया शो पति पत्नी और पंगा रिप्लेस करने जा रहा है. इसमें कई जानी-मानी सेलिब्रिटी एक-दूसरे से कंपीटीशन करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में कृष्णा और करिश्मा, सुदेश लहरी और उनकी पत्नी, गुरमीत और देबिना, राहुल वैद्य और दिशा, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, करण कुंद्रा और तेजस्वी, अली और जैस्मीन भसीन भाग ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version