‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के लिए निया शर्मा ने ली तगड़ी फीस
खबरों की मानें तो निया शर्मा ने ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में एंट्री के लिए मोटी रकम चार्ज की है. दिलचस्प बात यह है कि निया को दी जा रही फीस मन्नारा चोपड़ा से दो गुना ज्यादा बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, नागिन एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए करीब 1 लाख से 1.25 लाख रुपये तक की फीस ले रही है. जबकि मन्नारा को हर एपिसोड के लिए करीब 55 हजार से 75 हजार रुपये की फीस मिलती थी. हालांकि इसपर मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कुछ कहा गया है.
जानें ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को कौन करता है होस्ट
‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ कलर्स पर टेलीकास्ट होता है और इसे मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं. शो को दर्शक हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे कलर्स पर देख सकते हैं. शो में शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभा रहे हैं. कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल जैसे चर्चित नाम शामिल हैं. शो का कॉन्सेप्ट काफी यूनिक है, जिसमें ह्यूमर के साथ-साथ सेलेब्स खाना बनाते हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट के बीच खूब मस्ती होती है, जिसे दर्शक काफी पसंद करते हैं.
यहां पढ़ें- CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…