Laughter Chefs 2 PROMO: करण की रेसिपी से शो में हुआ हंगामा, क्या आसान होगा कृष्णा का बच पाना?

Laughter Chefs 2 PROMO: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ का सीजन 2' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नए कंटेस्टेंट की एंट्री ने शो में धमाल मचा दिया है और इसका सबसे ज्यादा असर कृष्णा अभिषेक पर देखने को मिल रहा है.

By Sheetal Choubey | March 17, 2025 3:59 PM
an image

Laughter Chefs 2 PROMO: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ का सीजन 2’ दर्शकों से भरपूर प्यार बटोर रहा है. शो में शेफ हरपाल सिंह सोखी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग तरीके के डिश बनाने का टास्क देते हैं, जिसे कंटेस्टेंट्स अपने अतरंगी और मजेदार अंदाज से काफी एंटरटेनिंग बना देते हैं. इस सीजन में अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, रूबीना दिलैक, विक्की जैन, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और अब्दु रोजिक जैसे स्टार्स दर्शकों नजर आए हैं, जिसमें से अब एल्विश यादव के पार्टनर अब्दू रोजिक ने शो छोड़ दिया है और उनकी जगह पॉपुलर टीवी एक्टर और लाफ्टर शेफ के पहले सीजन के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की वापसी हुई है.

अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नए कंटेस्टेंट करण कुंद्रा की डिश से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का बुरा हाल हो गया है.

यहां देखें शो का नया प्रोमो-

लाफ्टर शेफ का सीजन 2 का नया प्रोमो

लाफ्टर शेफ का सीजन 2 का नया प्रोमो कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसके नीच कैप्शन में लिखा है, ‘करण की नई रेसिपी से लाफ्टर चेफ्स के किचन में हो रहा है हंगामा!’ इस प्रोमो में बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के नए कुकिंग पार्टनर करण कुंद्रा ने आते ही कहा, ‘यह जो हरियाणा और पंजाब की जोड़ी बनाई गई है, अब देखना हम मिलकर धमाल मचा देंगे. इसके बाद करण और एल्विश मिलकर खाना बनाना शुरू करते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

करण की रेसिपी से कृष्णा का हुआ बुरा हाल

इस बीच अचानक कृष्णा अभिषेक उनके टेबल के पास आते हैं और करण कुंद्रा के बनाए गए अनार के जूस को टेस्ट करते हैं. जूस टेस्ट करते ही उन्होंने कहा, ‘मैं पहली बार लहसुन और अनार का जूस पी रहा हूं. हमने तुम्हे पहले सीजन में ऐसा ही खाना बनाना सिखाया था?’ अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियां बटोर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version