Laughter Chefs 2 Off Air: ऑफएयर होगा लाफ्टर शेफ्स 2, ये शो करेगा रिप्लेस, जानें कब आएगा आखिरी एपिसोड
Laughter Chefs 2 Off Air: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स 2 पिछले 3 महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. सेलिब्रिटीज की कुकिंग स्कील्स और अनलिमिटेड कॉमेडी उनको एंटरटेन कर रही है. हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि यह जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है और नया शो इसे रिप्लेस करेगा.
By Ashish Lata | May 29, 2025 1:41 PM
Laughter Chefs 2 Off-Air: लाफ्टर शेफ्स 2 ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. शो टीआरपी के मामले में भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. सेलिब्रिटीज की कुकिंग स्कील्स और अनलिमिटेड कॉमेडी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. एक हिट सीजन के बाद, मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आए हैं. शेफ हरपाल सिंह सोखी शो के जज हैं. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह शो की होस्ट हैं. नए सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोजिक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकार हैं. हालांकि अब खबर है कि यह शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है.
लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द होगा ऑफ एयर
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के अनुसार लाफ्टर शेफ्स 2 ऑफएयर होगा और उसकी जगह पति, पत्नी और पंगा लेगी. पोर्टल ने एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें कहा, “कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो – ‘पति, पत्नी और पंगा’ संभवतः लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह लेगा. अंकिता लोखंडे और विक्की, कृष्णा और करिश्मा, राहुल वैद्य और दिशा, हिना खान और रॉकी, गुरमीत और देबिना, सुदेश लेहरी और उनकी पत्नी, अर्जुन बिजलानी और उनकी पत्नी, करण कुंद्रा और तेजस्वी, एली और जैस्मीन भाग लेते हुए नजर आ सकते हैं. सेलिब्रिटी जोड़े अपनी केमिस्ट्री और मनोरंजक चुनौतियों से दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आखिरी एपिसोड जुलाई के मिड में आएगा, डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
लाफ्टर शेफ्स 2 के बारे में
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2, 25 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था. ओटीटी पर देखने वाले दर्शक इसके मजेदार एपिसोड्स जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. वहीं कलर्स पर हर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे पर टेलीकास्ट होता है. कहा जा रहा है कि आगे के एपिसोड के लिए विक्की जैन कुछ समय के लिए दिखाई नहीं देंगे. उनके कुछ कमिटमेंट्स है, जो उन्हें पूरा करना है. उनकी जगह जन्नत जुबैर ले सकती है.