Laughter Chefs 2 Winner: एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीती ट्रॉफी? ग्रैंड फिनाले से पहले खुला विनर का नाम

Laughter Chefs 2 Winner: लोकप्रिय कुकिंग-कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के ग्रैंड फिनाले से पहले लीक हुई तस्वीरों में एल्विश यादव और करण कुंद्रा के हाथ में ट्रॉफी नजर आई. जानें शो की विनर जोड़ी और फैंस के रिएक्शन.

By Sheetal Choubey | June 26, 2025 8:10 AM
an image

Laughter Chefs 2 Winner: कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ने दर्शकों को खूब हंसाया और मनोरंजन से भरपूर सफर के बाद अब अपने फिनाले की ओर बढ़ चुका है. हालांकि, शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड अभी टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ है, लेकिन विनर की तस्वीरें और वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही तस्वीरों में एल्विश यादव और करण कुंद्रा को ट्रॉफी पकड़े हुए देखा जा सकता है. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि यही जोड़ी ‘लाफ्टर शेफ 2’ की विजेता बनी है.

यहां देखें तस्वीरें-

कौन बना ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का विजेता?

अब तक खबरें थीं कि अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी ने शो का खिताब जीता है, लेकिन अब लीक तस्वीरों और वीडियो से साफ हो गया है कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल कर फिनाले अपने नाम किया है. अब एक वायरल वीडियो में रीम शेख भी एल्विश और करण को ट्रॉफी जीतने पर बधाई देती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस एल्विश को बधाइयां दे रहे हैं. एल्विश यादव के लिए यह लगातार तीसरा रिएलिटी शो जीतने की उपलब्धि है. इससे पहले वे ‘बिग बॉस OTT 2’ और ‘रोडीज’ भी जीत चुके हैं.

शो ने जीता दर्शकों का दिल

‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ ने इस सीजन में सिर्फ खाने-पीने की नहीं बल्कि मस्ती और कॉमेडी की भी जबरदस्त खुराक दी. दर्शकों को कंटेस्टेंट्स की मस्ती, तकरार और हंसी-मजाक का मजा बहुत पसंद आया.

हालांकि, फिनाले के टेलीकास्ट के बाद ही आधिकारिक पुष्टि होगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झलकियों और प्रतिक्रियाओं से यह तय माना जा रहा है कि एल्विश यादव और करण कुंद्रा ही सीजन 2 के विजेता हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? किसकी चली, किसकी फिसली? जानें बुधवार का बॉक्स ऑफिस हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version