Laughter Chefs 2 Off Air: 6 महीने बाद बंद हो रहा है हंसी का तड़का? भारती सिंह ने फैंस को दी बुरी खबर

Laughter Chefs 2 दर्शकों का पसंदीदा कुकिंग रियलिटी शो है, जिसमें खाने के नए-नए जायकों के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगता है. अब जल्द ही यह शो ऑफ एयर होने जा रहा है. इसका खुलासा खुद भारती सिंह ने किया है. ऐसे में जानिए इसकी वजह क्या है.

By Sheetal Choubey | June 4, 2025 10:49 AM
an image

Laughter Chefs 2 Off Air: पॉपुलर कुकिंग-कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया, अब जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. जून 2024 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, खासकर इसके सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स और कॉमेडी से भरपूर किचन ड्रामे ने इसकी टीआरपी को बूस्ट दिया. अब हाल ही में होस्ट भारती सिंह ने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया कि शो अगले चार हफ्तों में ऑफ एयर हो जाएगा, यानी जून 2025 के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में इसका फाइनल एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा चैनल की ओर से नहीं हुई है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.

सेलिब्रिटी और दर्शकों का पसंदीदा शो

लाफ्टर शेफ्स 2 में अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, अली गोनी, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, राहुल वैद्य, निया शर्मा, सुदेश लहरी जैसे कई पॉपुलर चेहरे शामिल हुए. दर्शकों ने न केवल उनकी डिशेस का स्वाद चखा, बल्कि उनकी मजेदार नोकझोंक और किचन में मस्ती को भी खूब पसंद किया.

क्यों हो रहा है शो बंद?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को बिग बॉस OTT 3 और खतरों के खिलाड़ी 14 जैसे बड़े शोज की वजह से जगह खाली करनी पड़ रही है. रिपोर्ट्स में आगे यह भी बताया गया है कि ‘पति पत्नी और पंगा’ शो को इसके स्लॉट में लाया जा सकता है.

बीच में छोड़ गए थे मन्नारा और अब्दु

इस सीजन के दौरान मन्नारा चोपड़ा और अब्दु रोजिक ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद शो में पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी हुई और हाल ही में जन्नत जुबैर की एंट्री भी देखने को मिली है.

अब देखना ये होगा कि इस फेवरिट शो की वापसी कब और किस अंदाज में होती है.

यह भी पढ़े: Jaat की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर से आगे निकली अक्षय की ‘केसरी 2’, 47वें दिन की कमाई से हुआ साफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version