Laughter Chefs Season 2 Winner: करण कुंद्रा- एल्विश यादव ने जीता शो, रुबीना दिलैक–राहुल वैद्य नहीं, इस जोड़ी को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा
Laughter Chefs Season 2 Winner: शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले एपिसोड काफी मजेदार रहा. सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी फिनाले एपिसोड में गेस्ट बनकर आए. शो में सारी टीम ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन करण कुंद्रा- एल्विश यादव ने ट्राफी अपने नाम कर ली.
By Divya Keshri | July 28, 2025 8:04 AM
Laughter Chefs Season 2 Winner: लोकप्रिय कुकिंग आधारित शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 को विनर मिल गया है. करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने ट्राफी अपने नाम कर ली. शुरू में एल्विश की जोड़ी अब्दू रोजिक संग बनी थी. हालांकि बीच में अब्दू ने शो को छोड़ दिया, जिसके बाद करण की एंट्री हुई थी. दोनों की जोड़ी लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही थी. भारती सिंह शो को होस्ट करती थी और शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते थे. फिनाले एपिसोड में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी बतौर गेस्ट बनकर आए थे. आइए आपको दूसरे नंबर पर कौन रहा, इसके बारे में बताते हैं.
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने एल्विश यादव और करण कुंद्रा
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के फिनाले एपिसोड में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने सारे कंटेस्टेंट को इस सीजन का आखिरी डिश एक मिठाई बनाने के लिए कहा. इसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने सबसे अच्छा डिश बनाया और शेफ को इम्प्रेस किया. शो के अंत तक लाइव ऑडियंस ने कंटेस्टेंट की ओर से बनाए गई मिठाई को टेस्ट किया और उन्हें वोट दिया. जिसके बाद शेफ हरपाल सिंह सोखी ने पूरे सीजन में हर जोड़ी को मिले स्टार्स को गिने गए, जिसके बाद करण कुंद्रा और एल्विश यादव को विनर घोषित किया गया. करण और एल्विश को 51 स्टार्स मिले थे, जबकि अली गोनी और रीम शेख पहले रनर-अप रहे और उन्हें 38 स्टार्स मिले.
जीत के बाद क्या बोले करण कुंद्रा और एल्विश यादव
करण कुंद्रा ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीतने के बाद कहा, “सीजन 2 में वापसी करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा. इस सेट पर एक ऐसी सहजता थी जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है न कोई दबाव, न ज्यादा सोच-विचार, बस लोग सच में काम का मजा ले रहे थे. ऐसा लगा जैसे मैं एक ऐसे परिवार में लौट रही हूं जिसने मुझे मिस किया हो. जबकि एल्विश यादव ने कहा, जब मेरी जोड़ी करण के साथ बनी, तो एकदम से हमारी ट्यूनिंग जम गई. हमने कभी ज्यादा प्लानिंग नहीं की. बस पहुंचे, मजा किया और जैसे हैं वैसे ही बने रहे.अब मुझे उन लोगों के लिए ज्यादा इज्जत और समझ है जो रोज खाना बनाते हैं. मेरे लिए सबसे खास बात ये रही कि मेरी मां ने ये सब खुद देखा मेरी गलतियां, मेरा सफर, और आखिर में मेरी जीत.”