Leo 2 से ज्यादा इस फिल्म को बनाना चाहते है लोकेश कनगराज, थलपति विजय की है आखिरी फिल्म

Leo 2: इन दिनों थलपति विजय और लोकेश कनगराज अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है. निर्देशक लोकेश कनगराज एक बार फिर विजय के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर जुड़ने वाले है. इसी बात का खुलासा करते हुए निर्देशक ने लियो 2 को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई. इसके अलावा वह किसी और फिल्म को बनाने में रूचि रखते है.

By Shreya Sharma | May 13, 2025 12:20 PM
feature

Leo 2: निर्देशक लोकेश कनगराज ने थलपति विजय के साथ अब तक दो फिल्में की है. पहली फिल्म 2021 की ‘मास्टर’ और दूसरी 2023 की ‘लियो’ है. विजय की फिल्म मास्टर को 135 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, जिसने लगभग 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद लियो को 250-300 करोड़ रुपये में बनाया गया था, इसने 623 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म लियो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और अब सभी इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे है. इसी बीच निर्देशक ने फिल्म समीक्षक सुधीर श्रीनिवासन के साथ बात की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह लियो की बजाय मास्टर फिल्म को आगे बढ़ाना चाहते है.

निर्देशक को पसंद है जेडी का किरदार

लोकेश कनगराज ने जल्द ही थलपति विजय के साथ जुड़ने की बात कही है, लेकिन लियो के सीक्वल के लिए नहीं. वह विजय के साथ मास्टर 2 बनाना चाहते है और वह इसके लिए बहुत एक्साइटेड है. उन्होंने आगे कहा, ‘अभी सिर्फ समय ही बता सकता है और विजय अन्ना को ही इसका फैसला करना होगा. हम विजय को कैमियो के लिए ला सकते है, मगर मुझे उनके साथ मास्टर 2 बनाना है. मास्टर में जेडी की कहानी अभी अधूरी लगती है. मुझे लगता है कि कहानी का एक हिस्सा अभी भी बाकी है. यह फिल्म हमदोनों की पहली फिल्म है और मैं बस यही फिल्म उनके साथ करना चाहता हूं. मुझे जेडी का वाइब बहुत पसंद आता है और लोगों को भी ये पसंद है. मास्टर 2 में ही मुझे रूचि है और वह भी इस बात को जानता है’.

लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्मों के नाम

आपको बता दें, लोकेश कनगराज अभी अपनी आने वाली फिल्म ‘कुली’ को लेकर व्यस्त है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. रजनीकांत के साथ फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार शामिल है. इस फिल्म के बाद वह ‘कैथी 2’ की शूटिंग की शुरुआत करेंगे और उसके बाद कमल हासन के साथ ‘विक्रम 2’ की शुरुआत करेंगे. हालांकि वह ‘लियो 2’ को बनाने के लिए सोच रहे है, लेकिन इसमें लियो दास यानी थलपति विजय नहीं होंगे. इसी बीच यह भी चर्चा हो रही है कि ‘जन नायकन’ विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है.

ये भी पढ़ें: OTT Trending Movie: 450 करोड़ी इस फ्लॉप फिल्म ने ओटीटी पर की जबरदस्त कमाई, टॉप 10 में कर रही है ट्रेंड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version