Lock Upp: निशा रावल के बाद मुनव्वर फारूकी बने कंगना रनौत के शो में कैदी नंबर दो, यूजर्स बोले-अब मजा आएगा

कंगना रनौत के शो लॉक अप के दूसरे कैदी के नाम का भी खुलासा हो गया. इसमें मुनव्वर फारूकी भी हिस्सा ले रहे है. इसका प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट कर रहे है. बता दें कि निशा रावल पहली कंटेस्टेंट है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 3:46 PM
an image

Lock Upp: कंगना रनौत के मचअवेटेड शो लॉक अप (Lock Upp) को लेकर हर दिन अपडेट्स आ रहे है. शो 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर टेलीकास्ट होगा. बीते दिन निशा रावल का नाम पहले कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया था. अब इसके दूसरे कैदी के नाम का भी खुलासा हो गया. इसमें मुनव्वर फारूकी भी हिस्सा लेने वाले है. इसका प्रोमो सामने आया है.

एकता कपूर ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, शोज हुए है इनके कैंसल, क्या चलेगा लॉक अप में इनके प्लान्स. प्रोमो में दिखाया जाता है कि मुनव्वर फारूकी माइक लेकर कुछ कहने जाते है लेकिन फिर वो कह नहीं पाते. फिर वो एक पोस्टर लिए हाथ में दिखते है, जिसमें लिखा होता है, जोक गॉन रॉग. उसके बाद कंगना रनौत आती है और उनके हाथ पर हथकड़ी लगा देती है.

फैंस कंगना रनौत के शो को लेकर उत्साहित

इस वीडियो पर यूजर्स कई मजेदार कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अब मजा आएगा ना. एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे देखना है कि कंगना उसका क्या हाल करती है. एक और यूजर ने लिखा, देखने में शो दिलचस्प लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा, बहुत उत्साहित हूं.

जानें कौन है मुनव्वर फारूकी?

बता दें कि मुनव्वर फारूकी एक पॉपुलर कॉमेडियन है और वो स्टैंडअप कॉमेडी शो करते है. मुनव्वर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले है. वो कई कंट्रोवर्सियों में फंस चुके है और उनके दो महीने में 12 शो कैंसिल हुए थे. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था- नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया. मेरा हो गया अब. अलविदा. अन्याय.

Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत के शो की पहली कैदी बनी निशा रावल, फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

निशा रावल पहली कंटेस्टेंट

बीते दिन निशा रावल का वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर कंफर्म हो गया था कि वो शो की पहली कंटेस्टेंट है. कंगना रनौत के शो में और भी कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा होना अभी बाकी है. एक्ट्रेस के इस शो में भरपूर हंगामा और फुल ऑन ड्रामा फैंस को देखने मिलने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version