अंजलि अरोड़ा ने मुनव्वर फारूकी से बातचीत में करणवीर बोहरा को लेकर कई बातें बताई. अजंलि ने कहा कि, ‘करणवीर अपनी पत्नी की तसवीर के साथ आए और कहा, इस खेल में, यह मैं और तुम हो.’ मुझे समझ में नहीं आया.’ आगे अंजलि ने कहा, ”करण मुझसे लव रिलेशनशिप बनाने के लिए कह रहा था.’
मुनव्वर फारूकी हुए शॉक्ड
मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा की बातें सुनकर शॉक्ड हो गए और उससे पूछा कि, क्या तुम सीरियसली कह रही हो? यह बहुत बेवकूफी है. अंजलि ने फिर कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि यही बिकता है. मेरी उम्र हो गई लेकिन तुम जवान हो, और अगर तुम मुझे पसंद करने लगे तो लोग भी इसे पसंद करेंगे. आपको दर्शकों को दिखाना होगा कि आप मेरे लिए पागल हो.’
Also Read: Mika Di Vohti: स्वयंवर की तैयारी में मीका सिंह, आप भी करा सकते है इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन, VIDEO
मुनव्वर ने अंजिल अरोड़ा को चिढ़ाया
मुनव्वर फारूकी ने अंजलि अरोड़ा से पूछा, उसने इतना समय क्यों लिया ये बताने में. क्या वो ये समझने के लिए टाइम ले रही थीं कि वो उन्हें पसंद करने लगी हैं? जिस पर अंजलि कहती है बिल्कुल नहीं. हालांकि मुनव्वर उन्हें चिढ़ाया भी. अजंलि ने उसे ये बात सीक्रेट रखने के लिए कहा.
अंजलि से कंगना ने पूछा था ये सवाल
वहीं, लॉक अप में कंगना रनौत ने अंजलि अरोड़ा से पूछा था कि, वह समझ नहीं पाती हैं कि उनके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स क्यों हैं? जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा था, मुझे जस्टिफाई करो की मैं आपको फॉलो क्यों करूं. इसपर अंजलि कृति सेनन के पॉपुलर गाने ‘सुंदरी सॉन्ग’ पर जबरदस्त डांस किया था.