लॉक अप के जजमेंट डे के एपिसोड में कंगना रनौत ने जीशान खान और आजमा फल्लाह के बीच हुई लड़ाई पर बात की. कंगना ने कहा, ‘मैंने सभी से वादा किया था कि मेरी जेल में किसी को भी फिजिकल असॉल्ट फेस नहीं करना होगा. मैं बहुत माफी चाहती हूं आजमा, जो भी आपके साथ हुआ उसके लिए.’
कंगना रनौत ने पूनम पांडे, मुनव्वर फारुकी औऱ अंजलि अरोड़ा पर भी अपना गुस्सा निकाला. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुनव्वर फारुकी के इस बारे में मजाक करने पर पूनम पांडे हंस क्यों रही थीं जब ये हुआ? इसे रोकने की कोशिश करने के बजाय, आप लोगों ने शो का आनंद लिया! मुनव्वर पर भड़कते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘आपको ऐसा क्यों लगता है कि सायशा और अंजलि गेम नहीं खेल सकते? तुम्हारे दिमाग में राजा बेटा सिंड्रोम है. राजा बेटा के लिए सूरज उगता है, ये पर्वत ये पेड़ हैं, ये सब लोग हैं.’
Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत के शो में मुनव्वर फारूकी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया- मां ने पी लिया था एसिड
वहीं, लॉक अप में प्रिंस नरूला की एंट्री हाल ही में हुई है. आजमा फल्लाह ने प्रिंस को लेकर कहा था कि वो उनके क्रश है. बीते एपिसोड में प्रिंस ने अपने घुटने पर बैठकर आजमा को गुलाब दिया. साथ ही उनके साथ एक रोमांटिक डांस भी किया. डांस के बाद आजमा से एक्ट्रेस ने पूछा कैसा लग रहा है. इसपर आजमा ने कहा, ‘बरबाद हो रही हूं तो, अब कंट्रोल करना पड़ेगा.” इसपर कंगना ने कहा, ‘टमाटर जैसे लाल हो गई है आज़मा.’