Lock Upp: ‘शादी छुपाकर 21 साल की लड़की पटा रहा’, मुनव्वर फारूकी पर फूटा पूनम पांडे का गुस्सा, ये है वजह

लॉक अप में पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा से काफी दुखी दिखी. वहीं, अजंलि और मुनव्वर फारूकी की बढ़ती नजदीकियां से पूनम और सायशा शिंदे बिल्कुल खुश नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 3:51 PM
an image

Lock Upp: रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) से विनीत कक्कड़ (Vinit Kakar) बाहर हो चुके है. कंगना रनौत ने पायल रोहतगी को बचाते हुए विनीत को लॉक अप से बाहर किया था. बीते एपिसोड में पूनम पांडे, अंजलि अरोड़ा से काफी दुखी दिखी. वहीं, अजंलि और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की बढ़ती नजदीकियां से पूनम पूनम पांडे (Poonam Pandey) और सायशा शिंदे बिल्कुल खुश नहीं है.

लॉकअप के लेटेस्ट एपिसोड में पूनम पांडे इस बात से गुस्सा है कि अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी दोस्ती के नाम पर हमेशा चिपके रहते है औऱ अब उसे साइड कर रहे है. पूनम, सायाशा शिंदे से कहती है, कोविड के टाइम पर चार रील्स बनाकर ये बंदी (अंजलि अरोड़ा) हिट हुई है. मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. मैंने उससे दिल से दोस्ती की थी. भगवान ऐसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी न दे. आगे पूनम पांडे कहती है, मैं कल उसे गले लगा रही थी जब वह अपने परिवार को याद कर रही थी. और यह मुनव्वर वह उसे बचाता रहता है.

पूनम पांडे कहती है, अपनी शादी छिपाकर यहां पर 21 साल की लड़की को पटा रहा है. जिसके बाद वो सायशा शिंदे से कहती है, यह सच है. वह आपको रोक रहा है. आपको अपनी आंखें खोलनी चाहिए. कोई मुनव्वर नहीं, कोई अंजलि नहीं. ये लड़की का बाहर बॉयफ्रेंड है और फिर भी ये यहां ये सब हरकतें कर रही है. मेरे दिमाग में ये सब घटिया बातें तो नहीं हैं कि मैं इसलिए दोस्त बनाऊं कि तू मुझे बचाकर रखे.

Also Read: Lock Upp:Munawar Faruqui हैं शादीशुदा? कंगना रनौत के शो पर हुआ बड़ा खुलासा,अंजलि अरोड़ा ने दिया रिएक्शन

गौरतलब है कि कंगना रनौत ने शो में खुलासा किया था कि मुनव्वर फारूकी शादीशुदा है. इस बात को सुनकर सारे कंटेस्टेंट चौंक गए थे. इस पर मुनव्वर ने कहा था कि मैं नहीं चाहता कि वो सब बातें डिस्कस करूं. वो कहते है वो काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे है. साथ ही ये कहा था कि ये मामला अभी कोर्ट में है और इसपर उन्हें कोई बात नहीं करनी.

बता दें कि लॉक अप में अंजलि अरोड़ा औऱ मुनव्वर फारूकी की लव स्टोरी फैंस को काफी पसन्द आ रही है. शो में अजंलि ने उससे आई लव यू भी कहा था. ये सुनकर मुनव्वर शरमा गए थे. वहीं, अंकिता लोखंडे ने शो पर उन्हें एक कप मग दिया था, जिसपर #Munjali लिखा हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version