दरअसल, बॉटम 2 में निशा रावल औऱ पायल रोहतगी थी औऱ दोनों को कम वोट्स मिले थे. कंगना रनौत ने ऐसे में पायल को सेफ किया. कगंना ने कहा कि चाहे लोग उसे नफरत करें लेकिन वो जो मिर्च मसाला लेकर आ रही हैं. बता दें कि इन दिनों पायल किसी ना किसी वजह से लॉक अप की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
पिछले दिनों ही पायल रोहतगी ने अपना सीक्रेट बताया था, जिसे सुनकर लोग चौंक गए थे. उन्होंने बताया था कि, ‘मुझे इंडस्ट्री में 15 साल हो गए हैं और एक समय ऐसा भी था जब मेरा करियर अच्छा नहीं चल रहा था. मैंने तांत्रिक पूजा करी अपने करियर को पुश देने के लिए. मुझे नहीं लगता कि कोई भी शिक्षित महिला, महिला या पेशेवर ऐसा सोचते हैं कि करियर को आगे ले जाने के लिए तांत्रिक पूजा करें.’
Also Read: Urfi Javed से लेकर रूपाली गांगुली तक, इस हफ्ते ये टीवी सेलेब्स छाए Instagram पर, देखें वायरल पोस्ट
वहीं, निशा ने कुछ समय पहले अपना एक सीक्रेट बताया था कि शादीशुदा होते हुए वह एक पुराने दोस्त के प्रति आकर्षित हो गई थी और उन्होंने उसे किस भी किया था. हालांकि यह बात भी मैंने मेरे एक्स हसबैंड के साथ शेयर की, लेकिन तब मुझे एहसास हुआ कि मैं रिश्ते में नहीं रहना चाहती हूं, हमें अपने रास्ते चलना चाहिए.
सायशा शिंदे और करणवीर बोहरा की लॉक अप में री-इंट्री हुई हैं. शो में अनारकली सूट पहनकर सायशा ने इंट्री ली औऱ बोले चूड़ियां गाने पर डांस किया. वो वापस आकर काफी खुश नजर आई. इस दौरान सारे कंटेस्टेंट भी उन्हें देखकर काफी खुश हो गए.