‘यह जेल, खाना, मेरी नींद…’
शो लॉक अप में पिछले दिनों पूनम पांडे ने बताया था कि उनके पति सैम बॉम्बे ने उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था. लेटेस्ट एपिसोड में नशा एक्ट्रेस ने बताया कि ‘यह जेल, खाना, मेरी नींद, यह मेरे लिए लग्जरी है, क्योंकि मैं 4 साल तक रिलेशनशिप में रही और अपने जीवन के उन चार सालों में मैं सो नहीं पाई.
‘मुझे खुद को मार लेना चाहिए…’
पूनम पांडे ने आगे बताया कि, मैं कई दिनों तक खाना नहीं खाती थी. मुझे पीटा गया और बेडरूम में बंद कर दिया जाता. मेरा फोन मेरा फोन टूट गया था इसलिए मैं कोई कॉल नहीं कर सकती थी. अगली बार मुझे बस यही लगता कि मुझे खुद को मार लेना चाहिए. मैंने कई बार खुद को मारने की कोशिश की है. कुत्ते की तरह मारते है ना, कुत्ते की तरह वो मारता था.
Also Read: Lock Upp: कंगना रनौत को इस वजह से हुई अंजली अरोड़ा से जलन? सबके सामने पूछ लिया ऐसा सवाल, फिर…
पीटे जाने के लिए ट्रोल किया गया
पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने कहा, मेरे चोटिल चेहरे की तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई औऱ उन्हें पीटे जाने के लिए ट्रोल किया गया. नशा एक्ट्रेस कहती है, उस समय मुझे लगने लगा था कि मैं बहुत कमजोर हूं. मैं पूनम पांडे नहीं हूं. मेरा बहुत मजा आया, बहुत बड़ा मजाक. मैं अपने घर पर ही मानसिक और शारीरिक शोषण से गुज़री. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मैं जिंदा हूं. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं बाहर हूं यह और मैं यहां आपलोगों के साथ बैठी हूं.