Look Back 2024: पूरे साल इन 10 टीवी सीरियल्स ने बटोरी TRP, जबरदस्त ट्विस्ट ने फैंस को किया इम्प्रेस
Look Back 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है और इस साल कई नए शोज ने दर्शकों के दिलों पर राज किया. हालांकि पुराने सीरियल्स ने भी अपना जलवा बरकरार रखा. इसमें अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कथा अनकही जैसे शोज शामिल है.
By Ashish Lata | December 16, 2024 4:21 PM
Look Back 2024: साल 2024 में कई ऐसे टीवी सीरियल्स थे, जिन्होंने अपनी जबरदस्ती कहानी और बेहतरीन स्टारकास्ट के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. शो के ट्विस्ट और टर्न ने उन्हें टीवी स्क्रीन से उठने का मौका ही नहीं दिया. टीआरपी चार्ट में भी कई महीनों तक उन्हें धांसू रेटिंग मिलती रही. हालांकि बीच में नए शोज ने भी दस्तक दी और कम समय में ही फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली. इसमें अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम है किसी के प्यार में और उड़ने की आशा शामिल है.
साल 2024 में इन सीरियल ने दर्शकों से जमकर बटोरी सुर्खियां
टीआरपी चार्ट पर लगातार अपना दबदबा बनाते हुए अनुपमा साल 2024 में फैंस की पसंदीदा शोज में से एक रही. इसकी कहनी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. चाहे अनु और अनुज का अलग होना हो, या फिर आध्या का घर से भाग जाना. शो ने 15 साल का लीप भी लिया, जिसमें फैंस को कई गुना सस्पेंस देखने को मिला. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने अपनी जबरदस्त कहानी से सबको बांधे रखा.
गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा स्टारर सीरियल गुम है किसी के प्यार में सवी और ईशान की केमिस्ट्री ने आग लगा दी. शो को जबरदस्त टीआरपी के साथ टॉप 5 शोज में रहने का मौका मिला. ईशान की अचानक हुई मौत और सीरियल में आए लीप ने भी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखा. इन-दिनों सवी के साथ हितेश भारद्वाज की जोड़ी दिख रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस का पसंदीदा सीरियल बना हुआ है. इसमें रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. उनका रिश्ता और तकरार खूब सुर्खियां बटोर रहा है.