Panchayat 3 के अगर हैं फैन, तो इन वेब सीरीज को भी OTT पर जरूर देखें… हंसी के साथ मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Panchayat 3: पंचायत सीजन 3, 28 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपको ये वेब सीरीज काफी पसंद है, तो आज हम आपको इससे मिलती-जुलती कुछ सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | May 29, 2024 5:44 PM
an image

Panchayat 3: पंचायत ओटीटी की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है, सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार लीड रोल में नजर आ रहे हैं.

28 मई को पंचायत सीजन 3 ने दस्तक दी. पॉपुलर वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपको ये सीरीज पसंद आई है, तो इससे ही मिलती-जुलती कुछ धमाकेदार वेब सीरीज के नाम हम बताएंगे, जिसे आप ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- OTT पर मौजूद 5 सबसे महंगी वेब सीरीज, बनाने में लगे बड़े फिल्मों से भी ज्यादा पैसे, अभी लिस्ट देखकर करें एंजॉय

एस्पिरेंट्स
द वायरल फीवर की ओर से निर्मित और अरुणाभ कुमार और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित, वेब सीरीज दीपेश सुमित्रा जगदीश की ओर से लिखी गई है. कहानी तीन दोस्तों, अभिलाष, गुरी और एसके की है, जो दिल्ली के राजिंदर नगर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ट्रिपलिंग
द वायरल फीवर की ओर से निर्मित, वेब सीरीज इमोशन्स और कॉमेडी से भरी हुई है. ये तीन भाई-बहनों की जर्नी को बड़े ही बखूबी तरीके से दिखाती है. इसे आप जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- इन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा OTT पर किया गया सर्च, लिस्ट में पंचायत-फर्जी, वीकेंड पर जरूर करें एंजॉय

कोटा फैक्ट्री
सौरभ खन्ना की ओर से निर्मित और राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित वेब सीरीज कोटा, राजस्थान में 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन को दर्शाता है, जो आईआईटी-जेईई परीक्षा पास करने के लिए काफी स्ट्रगल करता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

ये मेरी फैमिली
कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज 1990 के दशक के अंत में जयपुर, राजस्थान में रहने वाले 12 वर्षीय हर्षु गुप्ता और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: इस ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें डेट-टाइम

ताज महल 1989
पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की ओर से कॉमेडी-ड्रामा रोमांस सीरीज में नीरज काबी, गीतांजलि कुलकर्णी, शीबा चड्ढा और दानिश हुसैन हैं, यह शो 1989 में लखनऊ में सेट है. यह प्यार पर विभिन्न कैरेक्टर के दृष्टिकोण को उजागर करता है. इसे जी5 पर एंजॉय किया जा सकता है.

गुल्लक
श्रेयांश पांडे द्वारा निर्मित, वेब सीरीज संतोष और शांति मिश्रा और उनके बेटों आनंद ‘अन्नू’ मिश्रा और अमन मिश्रा सहित मिश्रा परिवार पर केंद्रित है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Also Read- OTT Release: पंचायत 3 के बाद इन सीरीज और फिल्मों को देखने का बना लें प्लान, इस हफ्ते हो रही रिलीज, खूब मिलेगा एंटरटेनमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version