Lucky Bhaskar OTT Release: अगर आप सस्पेंस, क्राइम और दमदार एक्टिंग के फैन हैं, तो दुल्कर सलमान की लक्की भासकर आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. वेंकी अटलूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं इस फिल्म की OTT रिलीज डेट और बाकी सभी जरूरी डीटेल्स.
लक्की भासकर OTT रिलीज डेट और प्लेटफार्म
लक्की भास्कर को आप आज से Netflix पर देख सकते हैं. सिनेमाघरों में धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है.
लक्की भासकर क्यों देखें?
अगर आप अब तक कन्फ्यूज्ड हैं कि इस फिल्म को देखें या नहीं, तो ये 3 वजहें आपके सारे डब्ट्स क्लियर कर देंगी:
#LuckyBaskhar OTT Release Sets to Premeire From November 30 On Netflix
— SRS CA TV (@srs_ca_tv) November 16, 2024
In Telugu Tamil Malayalam Kannada pic.twitter.com/kMgIcqU14e
एक दमदार क्राइम थ्रिलर और शानदार कास्ट
लक्की भासकर की कहानी भासकर कुमार नाम के एक मिडल-क्लास बैंक कर्मचारी की है, जो जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गलत रास्ते पर चल पड़ता है. दुल्कर सलमान का यह किरदार आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा.
मीनाक्षी चौधरी ने भासकर की पत्नी सुमथी का रोल निभाया है. उनकी और दुल्कर की केमिस्ट्री फिल्म का बड़ा हाईलाइट है.
बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन क्वालिटी
वेंकी अटलूरी के निर्देशन में निमिश रवि की सिनेमेटोग्राफी आपको फिल्म की हर फ्रेम में सस्पेंस और ड्रामा महसूस कराएगी. नवीन नूली की एडिटिंग ने इस फिल्म की पेस को परफेक्ट बनाया है.
ट्विस्ट्स से भरपूर कहानी
यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि एम्बिशन, रिस्क और उसके कॉन्सीक्वेंसेस का इमोशनल ब्लेंड है. हर मोड़ पर कहानी आपको चौंकाएगी और अंत तक सस्पेंस बनाए रखेगी.
Also read: सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में