Maati Se Bandhi Dor Off-Air: शो के ऑफ एयर को लेकर अंकित गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अब जब शो खत्म हो गया…
Maati Se Bandhi Dor Off-Air: सीरियल माटी से बंधी डोर में अंकित गुप्ता ने मुख्य किरदार निभाया. शो की गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स ने इसे बंद कर दिया. अब इसके ऑफ एयर को लेकर अंकित ने रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | March 11, 2025 11:27 AM
Maati Se Bandhi Dor Off-Air: रुतुजा बागवे और अंकित गुप्ता स्टारर शो माटी से बंधी डोर बंद होने वाला है. शो को शुरुआत में सीरियल को अच्छी टीआरपी मिली थी और पॉजिटिव रिस्पांस मिला था. हालांकि कुछ महीनों से शो की टीआरपी कम हो गई. मेकर्स ने इसे दिलचस्प बनाने के लिए शो में नया ट्विस्ट लाया और कहानी कुछ साल के लिए आगे बढ़ गई. लीप के बाद भी शो की टीआरपी नहीं बढ़ी और मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया. अब इसपर अंकित ने चुप्पी तोड़ी है.
अंकित गुप्ता ने माटी से बंधी डोर के ऑफ एयर को लेकर कही ये बात
अंकित गुप्ता ने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि, रणविजय का किरदार निभाकर मुझे बहुत मजा आया. मुझे अपने क्राफ्ट को और भी तलाशने का मौका मिला और इसकी वजह से मुझे एक बेहतर इंसान के रूप में विकसित होने में मदद मिली. अब जब शो खत्म हो गया है, तो मैं अपनी अगली यात्रा पर जा रहा हू. जिस तरह की भूमिकाएं मैं अब निभाना चाहता हूं वह शायद बहुत डार्क या एक्शन से भरपूर हो. मैं अपनी पूरी कास्ट और क्रू को मिस करूंगा, लेकिन मुझे यकीन है कि मैं जल्द ही उनके साथ काम करूगा.”
अंकित गुप्ता ने कई शोज में काम किया है, जिसमें कुछ रंग प्यार के ऐसे भी और कुंडली भाग्य शामिल है. लोकप्रिय शो साड्डा हक में अंकित ने पार्थ कश्यप का रोल निभाया था. एक्टर को सीरियल उडारियां से काफी पहचान मिली, जिसमें उनके साथ प्रियंका चाहर चौधरी थी. दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. उसके बाद वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आए थे.