
Maati Se Bandhi Dor Off Air: स्टार प्लस का शो माटी से बंधी डोर को लेकर कई बार खबरें आ रही है कि वह बंद होने वाला है. हालांकि इस बार कंफर्म हो गया कि शो ऑफ एयर हो रहा है. इस बार मेकर्स को चैनल की ओर से अल्टीमेटम मिल गया है. रुतुजा बागवे, अंकित गुप्ता सीरियल में लीड रोल निभाते हैं. खराब टीआरपी की वजह से मेकर्स ने ये फैसला लिया. फरवरी में शो बंद हो जाएगा.
माटी से बंधी डोर हो रहा ऑफ एयर
माटी से बंधी डोर में अंकित गुप्ता- रणविजय और रुतुजा बागवे- वैजू के किरदार में दिखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो फरवरी 2025 के आखिरी हफ्ते में ऑफ एयर हो जाएगा. शो जब शुरू हुआ था, तब दर्शकों ने इसकी कहानी को काफी पसंद किया. वैजू, जया और रणविजय के बीच की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस भी किया. हालांकि जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ी, शो की कहानी से दर्शक दूर होने लगे. इसकी असर टीआरपी पर पड़ा. मेकर्स ने वैजू और रणविजय की शादी भी करा दी, जिसने कुछ समय तक शो की दिलचस्पी लोगों में बढ़ाई. हालांकि इसके बाद फिर से टीआरपी में गिरावट आ गई.
जानें शो में क्या दिखाया जा रहा
माटी से बंधी डोर में दिखाया गया कि डॉक्टर रणविजय को बताते है कि कैसे वैजू की आवाज सुनकर वायु ठीक हो गया. रणविजय डॉक्टर से वाणी और वायु के बारे में पूछता है. रणविजय उसे खोजने जाता है, लेकिन वह दोनों उसे नहीं मिलते. वह गुस्सा हो जाता है. रणविजय के पास जया आती है और कहती है कि उसे शिव गांव नहीं जाना चाहिए. हालांकि जया ये भी कहती है कि वैजू को उसके सामने लाकर गलती की है, लेकिन एक मां के रूप में वह अपने बच्चे के लिए कुछ भी करने को तैयार थी.
यह भी पढ़ें- TRP Report Week 6: अनुपमा से छीना नंबर वन का ताज, इस शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, गुम है किसी के प्यार में टॉप 8 में भी नहीं शामिल
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा या शिवानी, किसे चुनेगा अरमान, रूप देगा उसे अल्टीमेटम