Home बिहार पटना पटना का मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, दिल्ली-मुंबई की तरह पूरी रात चलेगी मौज-मस्ती

पटना का मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, दिल्ली-मुंबई की तरह पूरी रात चलेगी मौज-मस्ती

0
पटना का मौर्यालोक बनेगा नाइट लाइफ जोन, दिल्ली-मुंबई की तरह पूरी रात चलेगी मौज-मस्ती
पटना मौर्यालोक की तस्वीर

Patna Mauryalok: (अनुपम कुमार की रिपोर्ट) मौर्यालोक नाइट लाइफ जोन बनेगा. यहां पूरे रात खाने पीने खाना पीना व मौज मस्ती चलते रहेगा और देर रात भी माहौल शाम की तरह गुलजार रहेगा. डाकबंगला से इस्काॅन मंदिर तक का पूरा क्षेत्र नये सिरे से डेवलप किया जायेगा. म्यूजियम की बगल वाली सड़क को भी हैप्पी स्ट्रीट के नाम से नये फूड और वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया जा रहा है. बुद्ध मार्ग झोपड़पट्टी के पास के क्षेत्र को भी डेवलप कर स्ट्रीट वेंडरों के नये जोन के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां खाने पीने की वस्तुएं बेचने वाले वेंडर अपनी दुकान लगायेंगे.

योजना तैयार है, जल्द शुरू होगा काम- नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि उन्होंने इससे संबंधित योजना बना ली है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. मल्टीलेवल कार पार्किंग बन जाने से इस क्षेत्र में सड़क किनारे गाड़ियां नहीं लगेंगी. बाइक के लिए भी मौर्यालोक परिसर में ही पार्किंग बनायी गयी है. इसप्रकार डाबबंगला से इस्कॉन मंदिर और पटना म्यूजियम के बगल वाली सड़क से लेकर हरिनिवास और कौशल्या स्टेट के बगल वाली सड़क तक का पूरा क्षेत्र नाइट लाइफ जोन के रुप में विकसित होगा जो शहर की नयी पहचान बनेगी.

Also Read: IAS प्रतीक्षा सिंह ने क्यों छोड़ा था बिहार कैडर? पढ़िए SDM से आईएएस बनने तक की संघर्ष भरी कहानी

इंदौर के सर्राफा बाजार से होगा प्रेरित

नगर निगम के एक वरीय अधिकारी ने इस योजना को इंदौर से प्रेरित बताते हुए कहा कि वहां के सर्राफा बाजार में बहुत चोरी होने लगी तो लोगों ने उसे एक ऐसे जोन के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया जहां रात भर खाने पीने की गतिविधियां चलते रहती है जो परिसर पूरी तरह कभी सोता ही नहीं है. इसी से नाइट लाइफ का कॉन्सेप्ट निकला और हर बड़े शहर में एक ऐसा क्षेत्र विकसित हाेने लगा जहां देर रात भी शाम की तरह ही पूरा चहल पहल दिखता हो. पटना में मौर्यालोक और उसके आसपास के क्षेत्राें को जल्द ही ऐसे ही क्षेत्र के रुप में विकसित किया जायेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version