Madhuri Dixit Birthday: ’90’s से लेकर 21वीं सदी तक, सभी के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में शायद ही कई एक्टर होगा, जिसका सपना अभिनेत्री के साथ फिल्म करने का न हो. ऐसे में आज माधुरी के 57वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करेंगे, जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.
हम आपके हैं कौन
सलमान खान और माधुरी स्टारर हम आपके हैं कौन, दर्शकों की ऑल टाइम पसंदीदा फिल्म है. इसके गाने, एक्टर्स की केमिस्ट्री से लेकर सबकुछ बेहतरीन है. यह फिल्म ड्रामा, रोमांस और इमोशन का मिक्सचर है. जहां कुछ सीन्स देखकर आप मुस्कुराएंगे तो वहीं, कुछ सीन्स आपके आंखो में आंसू भर देंगे. इसे अपने परिवार के साथ एक बार फिर देखने के लिए आप जी5 पर जा सकते हैं.
दिल
माधुरी दीक्षित और आमिर खान स्टारर ‘दिल’ साल 1990 में रिलीज हुई थी. फिल्म का हाइप इतना है कि आज भी लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं. दिल में आमिर और दीक्षित के बीच कॉलेज रोमांस को दिखाया गया है. इसे आप यूट्यूब या अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
बेटा
साल 1992 की फिल्म बेटा एक सौतेली मां, अनपढ़ बेटा और चालाक बहू के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अरुणा ईरानी अहम भूमिका में हैं. इसमें एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का पूरा पैकेज देखने को मिल जाएगा. फिल्म में एक गाना है ‘धक-धक करने लगा’, इसी गाने के बाद से माधुरी दीक्षित को धक-धक गर्ल का टाइटल मिला था. बेटा ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
खलनायक
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘चोली के पीछे क्या है’, आज भी हर शादी या पार्टी में आपको सुनने को मिल ही जाएगा. दर्शकों को मूवी काफी पसंद आई थी. खलनायक को दोबारा से देखने के लिए आप जी5 पर जा सकते हैं.
Also Read- richa chadha ने कहा माधुरी और रानी के बाद किसी अभिनेत्री में वह ग्रेस नहीं दिखता है जानिए क्यों
दिल तो पागल है
माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और शाहरुख खान की ये फिल्म प्यार, दोस्ती और लव ट्रायंगल के कनेक्शन को दिखाती है. इस मूवी का गाना ‘चक धूम-धूम’ काफी फेमस हुआ था. आज भी बच्चे इसे बारिश के मौसम में अक्सर गाया करते हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आज भी उन्हें कई रियालिटी शोज को होस्ट करते हुए देखा जाता है. उनकी ग्लैमरस अदाएं और खूबसूरती को देखकर लोग उनकी फिटनेस की तारीफ करते हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में