Maja Ma Song: माधुरी दीक्षित ने गरबा पर किया झूमकर डांस, रिलीज होते ही वायरल हुआ ‘धक धक गर्ल’ का ये गाना

Maja Ma Song: बॉलीवुड की धक धक गर्ल अपने प्रशंसकों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं वो उनकी एक्टिंग की बात हो या फैशन की, वो लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. उनकी फिल्म मजा मा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनेवाली है.

By Budhmani Minj | September 16, 2022 6:49 AM
feature

बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित अपने प्रशंसकों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं वो उनकी एक्टिंग की बात हो या फैशन की, वो लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. उनकी फिल्म मजा मा जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होनेवाली है. यह फिल्म त्योहार और शानदार भारतीय शादी की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है. हाल ही में इसका फर्स्टलुक साझा किया था. अब इसका बेहतरीन डांस नंबर ‘बूम पड़ी’ जारी कर दिया गया है जिसे सुनकर आप भी झूमने के लिए मजबूर हो जायेंगे. इस त्योहार के सीजन में यह गाना डांस फ्लोर को रोशन कर देगा और इस साल का “गरबा एंथम” बन जाएगा. वीडियो में माधुरी दीक्षित अपने बेहतरीन स्टेप्स से जादू बिखेर रही हैं. इस गाने को श्रेया घोषाल और उस्मान मीर ने गाया है. गीत को सौमिल श्रृंगारपुरे और सिद्धार्थ महादेवन ने कंपोज किया है जबकि प्रिया सरैया ने गीत के बोल लिखे हैं और इसकी कोरियोग्राफी कृति महेश ने की है.

मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने कहा – “मैं इस शानदार गीत को गाकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. मैं भाग्यशाली थी कि मैंने माधुरी दीक्षित अभिनीत ‘देवदास’ के लिए अपने करियर का पहला गाना गाया था और उसके बाद से मैंने उनके लिए कई अन्य गाने भी गाए. ‘बूम पडी ‘ मेरे लिए और भी खास है, क्योंकि यह माधुरी जी का पहला गरबा डांस नंबर है. मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह गाना पसंद आएगा और इस फेस्टिव सीज़न में हर जगह इस गाने को पसंद किया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version