Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. ऐसे में अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव, शुभा खोटे, फिल्म निर्माता फरहान अख्तर, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और रणवीर कपूर जैसे सेलेब्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
अक्षय कुमार और राजकुमार राव ने वोट देने के बाद कही ये बात
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “सबसे अच्छी बात है मतदान केंद्र पर व्यवस्था अच्छी है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, वहां साफ-सफाई है. हर किसी को मतदान करना चाहिए.” ‘स्त्री 2’ के अभिनेता राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “लोकतंत्र में वोट देना हमारा अधिकार है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम घर से बाहर निकलें और मतदान करें. मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. अब आपकी बारी है, कृपया मतदान करें, यह बहुत महत्वपूर्ण है.”
Akshay Kumar Sir posed after casting the vote today in Mumbai @akshaykumar pic.twitter.com/ADEsBFJbrw
— Team Akshay (@TeamAkshay) November 20, 2024
Ranbir Kapoor casts his vote today #RanbirKapoor 💕 pic.twitter.com/XHwap8NrpI
— Ranbir Kapoor Cafe ☕ (@ranbirscafe) November 20, 2024
इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी दिया वोट
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिग्गज अदाकारा शुभा खोटे अपनी बेटी भावना बलसावर के साथ मतदान करने पहुंचीं. फरहान अख्तर और उनकी बहन जोया अख्तर ने भी मतदान के शुरूआती घंटों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अभिनेता सोनू सूद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा, “मतदान देश के लिए महत्वपूर्ण है. मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, इसे छुट्टी के तौर पर न लें.” टीवी अभिनेत्री गौतमी कपूर ने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए चुनाव के दौरान अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना महत्वपूर्ण है.
#KiaraAdvani casted her precious vote 🗳️ ✅#Elections #Elections2024 pic.twitter.com/QZ7PSzDjeC
— ✨ Ravi 💫 (@kritis_admirer) November 20, 2024
Kartik Aaryan casted his vote today at the Maharashtra Assembly Election🌟
— Ahana🦋 (@lomlkartik) November 20, 2024
A very responsible and proud citizen of our country🇮🇳#KartikAaryan pic.twitter.com/Fai3fvZGG3
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में