Mahavatar Narsimha BO Collection Day 3: ‘महावतार नरसिंह’ बनी भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड हिट, तीन दिनों में तोड़े सारे रिकॉर्ड

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 3: अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने महज तीन दिनों में ही जबरदस्त कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है, जिसने 'हनुमान' (2005) को भी पीछे छोड़ दिया.

By Shreya Sharma | July 28, 2025 3:07 PM
an image

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 3: अश्विन कुमार की ओर से निर्देशित एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिंह’ ने सिर्फ तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय एनिमेटेड फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2005 में आई फिल्म ‘हनुमान’ के नाम था, लेकिन अब ‘महावतार नरसिंह’ ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है.

तीन दिन में बंपर कमाई

फिल्म ने शुक्रवार को करीब 2.10 करोड़ रुपये और शनिवार को 5.50 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन असली धमाका रविवार को हुआ, जब इसकी कमाई 11 करोड़ रुपये ग्रॉस तक पहुंच गई. सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 19 करोड़ रुपये ग्रॉस का बिजनेस कर लिया, जिसमें 15.50 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन है. इसके हिंदी वर्जन ने शुक्रवार और शनिवार को 4.50 करोड़ रुपये नेट और रविवार को 6.75 से 7 करोड़ रुपये नेट कमाए थे. वहीं वीकेंड कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपये ग्रॉस से ज्यादा पहुंच गया. तेलुगू वर्जन ने भी तीन दिनों में लगभग 4.50 करोड़ रुपये ग्रॉस का बिजनेस किया. इसके अलावा तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी फिल्म ने करीब 75 लाख रुपये की कमाई की.

फिल्म के आने वाले सीक्वल

फिल्म की कहानी में भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह की कहानी दिखाई गई है, जो अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए प्रकट होते हैं. इस शानदार एनिमेशन, ग्राफिक्स और दमदार कहानी की वजह से यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ‘महावतार नरसिंह’ के बाद भगवान विष्णु के कई किरदारों पर फिल्म बनने वाली है, जिसमें महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि भाग 1 (2035) और महावतार कल्कि भाग 2 (2037) शामिल है. 

ये भी पढ़ें: Aamir Khan के घर अचानक क्यों पहुंचे 25 आईपीएस ऑफिसर? टीम ने कर दिया खुलासा

ये भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के दरवाजे पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर, चुप्पी तोड़ने का हो रहा इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version