Mahavatar Narsimha BO Collection Day 4: लगातार 4 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई देख उड़ जायेंगे होश, देखें कलेक्शन
Mahavatar Narsimha BO Collection Day 4: 25 जुलाई को रिलीज हुई भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 4 दिनों में जबरदस्त कमाई कर ली है. 5 भाषाओं की इस फिल्म ने सबसे ज्यादा हिंदी वर्जन में कमाई की है.
By Shreya Sharma | July 29, 2025 3:07 PM
Mahavatar Narsimha BO Collection Day 4: 25 जुलाई को रिलीज हुई धार्मिक-एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. खास तौर पर इसके हिंदी वर्जन को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार पर आधारित है और इसे पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ सिनेमाघरों में उतारा गया है. जहां एक तरफ मोहित सूरी की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है, वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ भी हिंदी में धीरे-धीरे मजबूत पकड़ बनाती नजर आ रही है.
Sacnilk के रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे दिन सोमवार को भी फिल्म ने हिंदी भाषा में 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तेलुगु में 1.8 करोड़ रूपये, कन्नड़ में 49 लाख, तमिल में 25 लाख और मलयालम में 9 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. चार दिनों के भीतर ही फिल्म का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस की बात करें तो इसका आंकड़ा लगभग 19 करोड़ रुपये के आसपास है. इस ट्रेंड को देखते हुए फिल्म के लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकने की संभावना जताई जा रही है.