Mahavatar Narsimha BO Collection Day 8: 50 करोड़ी क्लब में शामिल हुई ‘महावतार नरसिम्हा’, बॉक्स ऑफिस पर छाया धर्म और एनिमेशन का जादू

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 8: हॉम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड धार्मिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में 50 करोड़ी क्लब में जगह बना चुकी है. सैयारा जैसी कई फिल्मों के बीच इसकी कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है.

By Shreya Sharma | August 2, 2025 10:56 AM
an image

Mahavatar Narsimha BO Collection Day 8: हॉम्बले फिल्म्स की एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. पहले हफ्ते में शानदार शुरुआत के बाद, अब दूसरे हफ्ते की ओपनिंग भी बेहतरीन रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 51.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म के पहले हफ्ते के आंकड़े पहले ही काफी अच्छे रहे. अब दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी उम्मीद से बढ़कर रही है. 

यहां देखें फिल्म का डे वाइज कलेक्शन 

  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: 1.75 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: 4.6 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 3: 9.5 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: 6 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 5: 7.7 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 6: 7.7 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 7: 7.25 करोड़ रुपये
  • Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 8: 7.50 करोड़ रुपये

Mahavatar Narsimha Box Office Total Collection: 51.75 करोड़ रुपये

आस्था और ताकत का संगम

‘महावतार नरसिम्हा’ एक धार्मिक और पौराणिक कहानी को एनिमेटेड अंदाज में पेश करती है. फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर बनाई गई है, जिसमें भगवान विष्णु ने आधे मानव और आधे सिंह का रूप लेकर राक्षस राजा हिरण्यकश्यप का अंत किया और अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की. फिल्म में आस्था, धर्म और न्याय को खूबसूरती से दर्शाया गया है. इसमें भगवान के गुस्से के साथ-साथ उनकी करुणा और भक्तों के प्रति प्रेम को भी दिखाया गया है. फिल्म के एनिमेशन, ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. डायरेक्टर अश्विन कुमार ने इस पौराणिक कथा को जिस तरह से स्क्रीन पर उतारा है, वह भारतीय एनिमेशन सिनेमा के लिए एक मिसाल बन चुका है.

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri Upcoming Movies: ‘धड़क 2’ के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, प्रभास और शाहिद कपूर संग भी मचाएंगी धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: तारीख याद कर लें, रिश्तों की मिठास लेकर आ रही है ‘चार ननद की एक भौजाई’, इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version