दूसरे हफ्ते में हुई जबरदस्त कमाई
दूसरे शुक्रवार को फिल्म के कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने ₹7.7 करोड़ कमाए. लेकिन कमाल तो दूसरे शनिवार को हुआ, जब फिल्म की कमाई सीधे ₹15 करोड़ तक पहुंच गई. यह अब तक का इस फिल्म का सबसे बड़ा एक दिन का कलेक्शन है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म रविवार यानी 3 अगस्त को ₹20 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो फिल्म जल्द ही ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, जो किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.
भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म
महावतार नरसिंह ने सिर्फ कमाई के मामले में नहीं, बल्कि लोकप्रियता के स्तर पर भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म अब भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. इसने हॉलीवुड की चर्चित फिल्म स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स (2023) को भी पीछे छोड़ दिया है. महावतार नरसिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े एनीमेटेड फिल्म यूनिवर्स की शुरुआत है, जिसे महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) नाम दिया गया है. यह यूनिवर्स भगवान विष्णु के 10 प्रमुख अवतारों पर बनाई जाएगी, जिसमें अगले 12 सालों में कुल 7 फिल्में रिलीज की जाएंगी.
- महावतार नरसिंह – 2025
- महावतार परशुराम – 2027
- महावतार रघुनंदन – 2029
- महावतार द्वारकाधीश – 2031
- महावतार गोकुलानंद – 2033
- महावतार कल्कि पार्ट 1 – 2035
- महावतार कल्कि पार्ट 2 – 2037
ये भी पढ़ें: Top 5 movies for Friendship Day: इन 8 फिल्मों से फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ दिन को बनाए खास, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अंकुश राजा का ‘भाई’ सॉन्ग बना फ्रेंडशिप डे 2025 का म्यूजिक हाइलाइट, व्यूज में तोड़े सारे रिकॉर्ड