Mahavatar Narsimha BO collection Day 9: 9वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, 100 करोड़ क्लब से बस कुछ कदम दूर

Mahavatar Narsimha BO collection Day 9: एनिमेशन की दुनिया में तहलका मचाने वाली महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 9 दिनों में तगड़ी कमाई कर ली है. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में 225% की जबरदस्त छलांग देखने को मिली, जिसने इसे भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म बना दिया है.

By Shreya Sharma | August 3, 2025 11:48 AM
an image

Mahavatar Narsimha BO collection Day 9: एनिमेशन की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने वाली फिल्म महावतार नरसिम्हा लगातार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले हफ्ते में फिल्म की कमाई का ग्राफ भले ही ज्यादा तेज नहीं रहा, लेकिन लगातार ₹7 से ₹7.5 करोड़ की कमाई करते हुए फिल्म ने पहले 7 दिन में ही ₹44.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. अब रिलीज के महज 9 दिन में फिल्म ने करीब ₹67.95 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई में सबसे बड़ा उछाल इसके दूसरे वीकेंड में देखने को मिला है.

दूसरे हफ्ते में हुई जबरदस्त कमाई

दूसरे शुक्रवार को फिल्म के कमाई में उछाल देखने को मिला और इसने ₹7.7 करोड़ कमाए. लेकिन कमाल तो दूसरे शनिवार को हुआ, जब फिल्म की कमाई सीधे ₹15 करोड़ तक पहुंच गई. यह अब तक का इस फिल्म का सबसे बड़ा एक दिन का कलेक्शन है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म रविवार यानी 3 अगस्त को ₹20 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो फिल्म जल्द ही ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, जो किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फिल्म

महावतार नरसिंह ने सिर्फ कमाई के मामले में नहीं, बल्कि लोकप्रियता के स्तर पर भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म अब भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है. इसने हॉलीवुड की चर्चित फिल्म स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडरवर्स (2023) को भी पीछे छोड़ दिया है. महावतार नरसिंह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े एनीमेटेड फिल्म यूनिवर्स की शुरुआत है, जिसे महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) नाम दिया गया है. यह यूनिवर्स भगवान विष्णु के 10 प्रमुख अवतारों पर बनाई जाएगी, जिसमें अगले 12 सालों में कुल 7 फिल्में रिलीज की जाएंगी.

  • महावतार नरसिंह – 2025
  • महावतार परशुराम – 2027
  • महावतार रघुनंदन – 2029
  • महावतार द्वारकाधीश – 2031
  • महावतार गोकुलानंद – 2033
  • महावतार कल्कि पार्ट 1 – 2035
  • महावतार कल्कि पार्ट 2 – 2037

ये भी पढ़ें: Top 5 movies for Friendship Day: इन 8 फिल्मों से फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ दिन को बनाए खास, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अंकुश राजा का ‘भाई’ सॉन्ग बना फ्रेंडशिप डे 2025 का म्यूजिक हाइलाइट, व्यूज में तोड़े सारे रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version