Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दो दिन में कमा लिए इतने करोड़ रुपए

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: हाल ही में रिलीज हुई माइथोलॉजिकल फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सिनेमाघरों में इसे हर कोई बहुत पसंद कर रहा है और सभी भगवान विष्णु की भक्ति में डूब रहे है. इसी बीच आइए फिल्म की दूसरे दिन की कमाई जानते है.

By Shreya Sharma | July 27, 2025 12:47 PM
an image

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: अश्विन कुमार की पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बावजूद इसने अच्छी कमाई की है. यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित है और खास तौर पर बच्चों और परिवारों को बहुत पसंद आ रही है. साथ ही इसे BookMyShow, IMDb और गूगल पर तगड़ी रेटिंग मिली है. बता दें, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी इसका कलेक्शन जबरदस्त रहा है. 

हिंदी वर्जन की जबरदस्त पकड़

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 4.70 करोड़ रुपए है. सिर्फ हिंदी भाषा में ही इसने 3.75 से 4 करोड़ रुपए तक की ग्रॉस कलेक्शन कर ली है, जिसमें 3.25 करोड़ रुपए नेट कमाई भी शामिल है. फिल्म को सबसे ज्यादा उत्तर भारत में दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. इसके अलावा तेलुगु वर्जन की कमाई में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. पहले दिन के मुकाबले तेलुगु में 200% से ज्यादा ग्रोथ हुई और फिल्म ने वहां ₹1.25 करोड़ कमाए और  तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी लगभग ₹25 लाख की कमाई हुई.

क्या है फिल्म की कहानी?

‘महावतार नरसिंह’ फिल्म भगवान विष्णु के सबसे खतरनाक अवतार नरसिंह की कहानी पर बनी है. यह कथा उस समय की है, जब राक्षस राजा हिरण्यकश्यप अपने भक्त पुत्र प्रह्लाद को भगवान की पूजा करने से रोकता है और प्रह्लाद की जान बचाने के लिए भगवान विष्णु नरसिंह अवतार में प्रकट होते हैं और हिरण्यकश्यप का अंत करते हैं. फिल्म में इस कहानी को आधुनिक एनीमेशन और तकनीक के जरिए दिखाया गया है, जिससे यह बच्चों और युवाओं को भी बहुत आकर्षित कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 1: सैयारा और हरि हर वीर मल्लू के बीच गूंजी ‘महावतार नरसिम्हा’ की दहाड़, पहले ही दिन मारी लंबी छलांग

ये भी पढ़ें: Salman Khan के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लिखा- ‘काश मैंने अपने पिता की बात…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version