Mahavatar Narsimha Trailer: प्रह्लाद की भक्ति से जागा भगवान विष्णु का प्रचंड अवतार, ट्रेलर में दिखा भक्ति, शक्ति और धर्म की जीत

Mahavatar Narsimha Trailer: भगवान विष्णु का सबसे भयानक ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने भक्त को बचाने आ चुके है. अश्विन कुमार की ओर से पौराणिकित इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे शानदार 3डी फिल्म है.

By Shreya Sharma | July 9, 2025 7:48 PM
an image

Mahavatar Narsimha Trailer: भगवान विष्णु का सबसे खतरनाक और भयानक रूप ‘महावतार नरसिम्हा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जो सिनेमैटिक यूनिवर्स की सबसे शानदार और 3डी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को केजीएफ, कंतारा और सालार जैसी सुपरहिट फिल्मों के मेकर्स होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने बनाया है, जो अब तक की सबसे धांसू फिल्म होने वाली है. 

हिरण्यकश्यप को मिलता है अमर होने का वरदान 

अश्विन कुमार की ओर से निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत असुरराज हिरण्यकश्यप से होती है, जो विष्णु को अपना दुश्मन बताता है और खुद को अमर करने के लिए भगवान ब्रह्मा की तपस्या करता है. कठोर तपस्या के बाद वह उनसे अमर होने का वरदान ले लेता है और दुनिया भर में तबाही मचा देता है. साथ ही खुद की पूजा करने के लिए सभी को मजबूर करता है. लेकिन हिरण्यकश्यप का अपना बेटा प्रह्लाद ही भगवान विष्णु का सच्चा भक्त होता है, जो छोटी उम्र में भी अपने पिता और अत्याचारों के खिलाफ जाकर भगवान विष्णु की पूजा करता है. 

प्रह्लाद की रक्षा करने आएंगे भगवान विष्णु 

इसके बाद हिरण्यकश्यप ने अपने ही बेटे को मृत्युदंड देने का फैसला करता है, जिसे बचाने के लिए भगवान विष्णु इस भयानक रूप को धारण करते है और प्रह्लाद की रक्षा करते है. यह एक माइथोलॉजिकल एनीमेशन फिल्म होने वाली है, जो शानदार तकनीक और एनिमेशन से बनाई गई है. इस फिल्म का विजुअल एक्सपीरियंस इस पौराणिक कहानी को और भी बेहतरीन बना रहा है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आने वाल है. यह फिल्म हिंदी सही साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Rajkummar Rao और पत्रलेखा शादी के चार साल बाद बनने वाले है पेरेंट्स, ‘मालिक’ फिल्म के रिलीज से पहले फैंस को दी खुशखबरी

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi: ‘धंधे से दूधवाला, बंदा बारूदवाला…’ इमरान हाशमी की नई फिल्म का ऐलान, इन कलाकारों के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे तहलका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version