Mohammed Siraj को डेट करने पर माहिरा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह पसंद है तो क्या…
Mahira Sharma: बिग बॉस 13 फेम माहिरा शर्मा ने उन रूमर्स पर रिएक्ट किया है. जिसमें कहा जा रहा था कि वह क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं.
By Ashish Lata | March 4, 2025 5:24 PM
Mahira Sharma: बिग बॉस 13 में अपने गेम प्लान से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली माहिरा शर्मा अपनी ग्लैमरस अदाओं से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. एक्ट्रेस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से टीवी डेब्यू किया था. फिर वह नागिन 3, कुंडली भाग्य जैसे शोज में दिखाई दीं. बिग बॉस 13 से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी. अभिनेत्री हाल ही में तब सुर्खियों में आई, जब क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें फैली. रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों सीक्रेंटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब माहिरा ने इसपर रिएक्ट किया.
माहिरा शर्मा ने सिराज को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी
माहिरा शर्मा ने फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह मोहम्मद सिराज को डेट नहीं कर रही हैं. यह महज अफवाहें हैं. उन्होंने कहा, “किसी का कुछ नहीं है. मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं. हम उन्हें रोक नहीं सकते. जब मैं काम करती हूं, तो मुझे मेरे को-स्टार के साथ लिंक किया जाता है. इसलिए इन रूमर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं. अगर आपको यह पसंद है, तो करें, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.”
माहिरा की मां ने भी बेटी के लिंकअप न्यूज पर किया था रिएक्ट
सिर्फ माहिरा शर्मा ही नहीं, उनकी मां सानिया शर्मा ने भी डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट किया और कहा, “लोग कुछ भी कहते हैं. अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है, तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए? दरअसल रूमर्स की शुरुआत मोहम्मद सिराज की ओर से माहिरा शर्मा की इंस्टाग्राम पर एक फोटो लाइक करने से हुई. कथित तौर पर, उन्होंने एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया. इससे पहले माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया है.